दुष्कर्म मामले में राम कुमार बिंदल के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में की पेश
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के बड़े भाई राम कुमार बिंदल के युवती से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने जांच पूरी कर ली है। पुलिस ने चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में पेश कर दी
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 17-12-2025
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के बड़े भाई राम कुमार बिंदल के युवती से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने जांच पूरी कर ली है। पुलिस ने चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में पेश कर दी है। पुलिस के अनुसार फॉरेंसिंक रिपोर्ट में दो जगह से आरोपी का सलाइवा मैच हो गया है।
सोलन पुलिस ने राम कुमार बिंदल को 10 अक्तूबर को 25 वर्षीय युवती से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने कहा था कि आरोपी पेश से वैद्य है। सात अक्तूबर को जब वह उसके पास इलाज करवाने के लिए गई, तो आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता के बयान कोर्ट में दर्ज करवाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया था।
इस बीच 81 वर्षीय राम कुमार बिंदल की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद वह पुलिस की निगरानी में अस्पताल में भर्ती रहा। पुलिस ने मामले में सलाइवा मैच के लिए सैंपल जुन्गा लैब भेजे थे। जुन्गा लैब भेजे के सैंपल की रिपोर्ट में सलाइवा मैच हो गया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस की जांच पूरी हो गई है।
What's Your Reaction?