सरकार ने दो वर्षों में किया 1376.69 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण : विक्रमदित्य सिंह
लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार के 02 वर्षों के कार्यकाल के दौरान 1376.69 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। विक्रमादित्य सिंह आज सोलन ज़िला के कोठों में युवा क्रांति बुनियादी प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित करने के उपरांत स्थानीय निवासियों से विचार-विमर्श कर रहे थे।

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 05-03-2025
लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार के 02 वर्षों के कार्यकाल के दौरान 1376.69 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। विक्रमादित्य सिंह आज सोलन ज़िला के कोठों में युवा क्रांति बुनियादी प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित करने के उपरांत स्थानीय निवासियों से विचार-विमर्श कर रहे थे।
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त बिमला कश्यप , भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु चिब , कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता रमेश ठाकुर , प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर, संधीरा सिंह सीनू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






