भारत स्काउटस एवं गाइड्स ने की वर्षभर के कार्यक्रम पर चर्चा के दौरान किया गोष्ठी का आयोजन
भारत स्काउटस एवं गाइड्स की जिला स्तरीय गोष्ठी जिला मुख्य आयुक्त व उपनिदेशक उच्च शिक्षा सोलन के कार्यालय में सम्पन्न हुई। गोष्ठी का संचालन डीओसी स्काउट मोहिंद्र पाल ने किया

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 14-04-2025
भारत स्काउटस एवं गाइड्स की जिला स्तरीय गोष्ठी जिला मुख्य आयुक्त व उपनिदेशक उच्च शिक्षा सोलन के कार्यालय में सम्पन्न हुई। गोष्ठी का संचालन डीओसी स्काउट मोहिंद्र पाल ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला मुख्य आयुक्त को स्काउट स्कार्फ पहनाकर आरंभ किया।
यह कार्य डी.सी. स्काउट और एडल्ट रिसोर्स राज कुमार शर्मा और डीसी धीमान ने किया। जिला सचिव अशोक चौहान को डी.सी. एडल्ट रिसोर्स गाइड मीना भट्टी व डीटीसी स्काउट आशीष कुमार ने स्काउट स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया।
इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य वर्षभर जिला स्तर पर होने वाली गतिविधियों पर चर्चा करना था। इन कार्यक्रमों को करने में आने वाली कठिनाइयों का निराकरण करने का भी आश्वासन दिया गया। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि प्रदेश के मुख्य दिवसों पर स्काउट्स एवं गाइड्स के द्वारा परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को करने के लिए भी कहा गया।
इस गोष्ठी मे जिला के अन्य पदाधिकारी डीओसी गाइड्स कल्पना सिंह ,डीटीसी गाइड्स सुनीता कुमारी, और जिला ग्रोथ कार्डिनेटर हनी कुमार शर्मा ने भी भाग लिया।
What's Your Reaction?






