बब्बर खालसा इंटनेशनल नार्को-टेरर माड्यूल से जुड़े दो आरोपियों को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी हिमाचल
बब्बर खालसा इंटनेशनल नार्को-टेरर माड्यूल से जुड़े दो आरोपियों को हिमाचल पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर हिमाचल लाएगी। पंजाब पुलिस की ओर से पाकिस्तान व आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटनेशनल नार्को-टेरर माड्यूल से जुड़े दो आरोपियों को हिमाचल पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर हिमाचल लाएगी
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 31-01-2026
बब्बर खालसा इंटनेशनल नार्को-टेरर माड्यूल से जुड़े दो आरोपियों को हिमाचल पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर हिमाचल लाएगी। पंजाब पुलिस की ओर से पाकिस्तान व आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटनेशनल नार्को-टेरर माड्यूल से जुड़े दो आरोपियों को हिमाचल पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर हिमाचल लाएगी। इसके लिए पुलिस ने अदालत में याचिका दायर करेगी। इन दोनों आरोपियों के तार नालागढ़ पुलिस स्टेशन के समीप एक जनवरी को हुए ब्लास्ट से जुड़े पाए गए हैं।
एसपी विनोद धीमान ने बताया कि पंजाब पुलिस ने शमशेर सिंह उर्फ शेरू व प्रदीप सिंह उर्फ दीपू को एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार किया है। यह दोनों पंजाब के नवांशहर जिले के राहों गांव के रहने वाले हैं। इन आरोपियों के पास से एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) मिली है, जो नालागढ़ में हुई ब्लास्ट से मिलती जुलती थी।
इन दोनों आरोपियों ने पुलिस रिमांड पर स्वीकार किया है कि नालागढ़ में जो ब्लास्ट हुआ था, उसमें उनका हाथ था। एसपी ने बताया कि अभी एनडीपीएस एक्ट के तहत यह दोनों आरोपी पंजाब पुलिस रिमांड पर हैं। इसके बाद इन दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। इस दौरान हिमाचल पुलिस अदालत में इन्हें प्रोडक्शन वारंट पर लेगी।
What's Your Reaction?

