रजनीश ठाकुर - बीबीएन 26-12-2024
पुलिस ज़िला बद्दी प्रशासन ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के तहत विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की। पुलिस ने बिना हेलमेट के दौपहिया वाहन चलाने वाले चालकों और मोबाइल प्रयोग करते हुए वाहन चलाने वालों के चालान किये।
बद्दी पुलिस ने इस वर्ष 25 दिसंबर 2024 तक बिना हेलमेट के दौपहिया वाहन चलाने वालों के 29509 चालान किये हैं , जबकि यह संख्या दिसंबर 2023 में 26286 थी। इसके अतिरिक्त बद्दी पुलिस ने इस वर्ष 25 दिसंबर 2024 तक मोबाइल प्रयोग करते हुए वाहन चलाने वालों के 1134 चालान किये हैं , जबकि यह संख्या दिसंबर 2023 में 1130 थी, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आई है।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा। पुलिस ज़िला बद्दी प्रशासन सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे मोटर वाहन अधिनियम के तहत दिए गए नियमों का पालन करें। यातायात सुरक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी है और इसमें लापरवाही किसी की भी जान को जोखिम में डाल सकती है।