देश के विकास में डाटा एकत्रीकरण की बहुत बड़ी भूमिका : अभिषेक गर्ग

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के उपलक्ष्य पर जिला सांख्यिकीय अधिकारी कार्यालय ने यहां हमीर भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें एडीसी अभिषेक गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया

Jun 30, 2025 - 15:28
 0  6
देश के विकास में डाटा एकत्रीकरण की बहुत बड़ी भूमिका : अभिषेक गर्ग

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर     30-06-2025

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के उपलक्ष्य पर जिला सांख्यिकीय अधिकारी कार्यालय ने यहां हमीर भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें एडीसी अभिषेक गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए एडीसी ने कहा कि भारत में आधुनिक सांख्यिकी के जनक प्रशांत चंद्र महालनोबिस के जन्म दिवस 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

वर्ष 2007 में यह दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था। इस वर्ष का राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस ‘राष्ट्रीय सैंपल सर्वे के 75 वर्ष’ थीम के साथ मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि किसी भी देश के चहुमुखी विकास के लिए नीतियां एवं योजनाएं तैयार करने और उन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए सांख्यिकी की बहुत बड़ी भूमिका होती है। 

किसी भी तरह के आंकड़ों के सही एकत्रीकरण एवं विश्लेषण से ही हम देश और समाज की आवश्यकताओं के अनुसार योजना तैयार कर सकते हैं तथा उन्हें धरातल पर क्रियान्वित कर सकते हैं। इसलिए, आंकड़ों के एकत्रीकरण में शुद्धता, प्रमाणिकता और सटीकता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।
 
एडीसी ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के साथ-साथ आंकड़ों का सही एकत्रीकरण एवं विश्लेषण करके इन योजनाओं के बारे में फीडबैक भी दें। इस अवसर पर उन्होंने सेवानिवृत्त जिला सांख्यिकीय अधिकारियों राम सिंह परमार, पीसी शर्मा, त्रिलोक चंद और सुनील कुमार को विशेष रूप से सम्मानित किया।
 
इससे पहले, जिला सांख्यिकीय अधिकारी अशोक कुमार ने मुख्य अतिथि, सभी अधिकारियों और सेवानिवृत्त जिला सांख्यिकीय अधिकारियों एवं अन्य कर्मचारियों का स्वागत किया तथा भारत में आधुनिक सांख्यिकी के जनक प्रशांत चंद्र महालनोबिस के योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 

अशोक कुमार ने कहा कि आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभाग समय-समय पर कई महत्वपूर्ण आर्थिक और सामाजिक सर्वेक्षणों को सफलतापूर्वक अंजाम देता है, जिनके आधार पर सरकारी नीतियां और योजनाएं तैयार की जाती हैं। कार्यक्रम में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनुराग गुप्ता, जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow