पीर पंजाल पहाड़ियों में फंसे विदेशी पैराग्लाइडर पायलट, सर्च ऑपरेशन जारी, एक पायलट किया रैस्क्यू
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 25-10-2024
जिले की पीर पंजाल पहाड़ियों में फंसे विदेशी पैराग्लाइडर पायलटों के लिए रैस्क्यू ऑप्रेशन जारी है। इनमें से एक पायलट को रैस्क्यू कर लिया है और दो को ढूंढने के प्रयास जारी हैं। अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान की 10 सदस्यीय टीम ने चौपर की मदद से पीर पंजाल की पहाड़ियों से 15000 फुट की ऊंचाई से न्यूजीलैंड के विदेशी पैराग्लाइडर पायलट माइकल को सुरक्षित रेस्क्यू कर भुंतर एयरपोर्ट पहुंचाया।
जहां से 108 एम्बुलैंस द्वारा माइकल को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में डॉक्टर द्वारा माइकल का इलाज किया गया। न्यूजीलैंड के विदेशी पैराग्लाइडर पायलट माइकल ने कहा कि इंडियन अरेबिक क्लब द्वारा पैराग्लाइडिंग करवाई जा रही थी और इस दौरान हवा के तेज बहाव के कारण वह अनियंत्रित होकर 4800 मीटर की ऊंचाई पर फंस गया था और पूरी रात बर्फ के बीच गुफा में गुजारी।
उन्होंने कहा कि ऑर्गेनाइजर और प्रशासन द्वारा समय पर हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया। माइकल ने कहा कि पीठ में चोट आने के कारण वह इलाज के लिए अस्पताल आया है।
What's Your Reaction?