बीआरसी इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने JEE MAINS मे शानदार प्रदर्शन 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा JEE MAINS के पहले सेशन का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसमें उत्तर भारत के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान बीआरसी इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शनFGG

Feb 12, 2025 - 19:26
 0  18
बीआरसी इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने JEE MAINS मे शानदार प्रदर्शन 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     12-02-2025

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा JEE MAINS के पहले सेशन का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसमें उत्तर भारत के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान बीआरसी इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है। संस्थान के छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में उच्च प्रतिशत हासिल कर सफलता प्राप्त की। 

प्रमुख सफल विद्यार्थियों में सारांश तोमर (98.36), युगांक (95.14), आराध्य अग्रवाल (95.08), अभिनव बिष्ट (94), प्रांजल (93.56), रक्षित रमौल (92.10),वैभवी (90) व ओजशती, विश्वराज,आदित्य,अमन शामिल हैं, जिन्होंने शानदार परसेंटाइल से परीक्षा उत्तीर्ण की है।

संस्थान के समन्वयक पवन कुमार ममगाई ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि बीआर सी इंस्टीट्यूट हर वर्ष JEE, NEET, और NDA जैसी परीक्षाओं में शानदार परिणाम देने के लिए जाना जाता है। संस्थान के निदेशक ने भी विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और शिक्षकों के योगदान की सराहना की। 

उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। बीआरसी इंस्टीट्यूट अपने आधुनिक शिक्षण प्रणाली, अनुशासित माहौल और व्यक्तिगत ध्यान देने की नीति के कारण हर वर्ष बेहतर परिणाम देता आ रहा है।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow