भूटान निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने रिवालसर का किया अध्ययन दौरा

भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय चुनाव प्रबंधन एवं विकास संस्थान द्वारा आयोजित स्ट्रेटेजिक लीडरशिप एंड कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट बूट कैंप  प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत भूटान निर्वाचन आयोग के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आज मंडी जिले के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल रिवालसर का अध्ययन दौरा

May 23, 2025 - 20:16
 0  8
भूटान निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने रिवालसर का किया अध्ययन दौरा

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    23-05-2025

भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय चुनाव प्रबंधन एवं विकास संस्थान द्वारा आयोजित स्ट्रेटेजिक लीडरशिप एंड कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट बूट कैंप  प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत भूटान निर्वाचन आयोग के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आज मंडी जिले के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल रिवालसर का अध्ययन दौरा किया।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भूटान के निर्वाचन आयुक्त  दावा तेंजिन ने किया। स्थानीय प्रशासन की ओर से एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने अतिथियों का स्वागत किया। भारत निर्वाचन आयोग के सहायक अनुभाग अधिकारी रमेश  कुमार ने जानकारी दी कि यह दौरा 19 मई से 30 मई, 2025 तक चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का हिस्सा है। 

जिसमें भूटान के 36 वरिष्ठ एवं मध्य-स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। यह अध्ययन यात्रा भारत और भूटान के निर्वाचन प्रबंधन संस्थानों के बीच सहयोग, अनुभव-साझाकरण तथा लोकतांत्रिक मूल्यों की परस्पर समझ को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। प्रतिभागियों ने रिवालसर के सांस्कृतिक वैभव एवं शांतिपूर्ण वातावरण की सराहना करते हुए इस अनुभव को अत्यंत प्रेरणादायक बताया।

इस अवसर पर अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी  दोरजे ठाकुर, जिला पंचायत अधिकारी  अंचित डोगरा तथा तहसीलदार निर्वाचन राजेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow