महिलाओं को दी खाद्य प्रसंस्करण बनाने की जानकारी
डॉ. यशवंत सिंह परमार यूनिवर्सिटी नौणी के फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत किसानों व बागवानों को विभिन्न उत्पाद बनाने का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दिवान चंद ने वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में विभिन्न उत्पादन तैयार किए

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 12-09-2025
डॉ. यशवंत सिंह परमार यूनिवर्सिटी नौणी के फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत किसानों व बागवानों को विभिन्न उत्पाद बनाने का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दिवान चंद ने वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में विभिन्न उत्पादन तैयार किए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर प्रशिणार्थियों को जैम, आचार, बुरांस की स्क्वैश और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत अब तक दो प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्देश्य प्रसंस्करण के माध्यम से आय वृद्धि और उद्यमिता की तरफ युवाओं व किसानों को बढ़ावा देना है।
What's Your Reaction?






