मालभाड़े को लेकर जबली में चल रहे धरना प्रदर्शन को टिप्पर यूनियन ने किया बंद

मालभाड़े को लेकर जबली में चल रहे धरना प्रदर्शन को टिप्पर यूनियन ने बंद कर दिया है। वेंडरों की ओर से मालभाड़े में बढ़ोतरी के बाद यूनियन ने यह निर्णय लिया

Oct 12, 2024 - 19:26
 0  8
मालभाड़े को लेकर जबली में चल रहे धरना प्रदर्शन को टिप्पर यूनियन ने किया बंद

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर     12-10-2024

 मालभाड़े को लेकर जबली में चल रहे धरना प्रदर्शन को टिप्पर यूनियन ने बंद कर दिया है। वेंडरों की ओर से मालभाड़े में बढ़ोतरी के बाद यूनियन ने यह निर्णय लिया है।

यूनियन के प्रधान चंदन चंदेल ने बिलासपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि लंबे समय से मालभाड़े को लेकर कंपनी और वेंडरों के बीच वार्ता चल रही थी और प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपे गए थे। जब मांगें पूरी नहीं हुईं, तो यूनियन ने मजबूरन जबली में कंपनी के गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू किया।

उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने इस मामले में कंपनी को सुलझाने के निर्देश भी दिए। चंदेल ने कहा कि वेंडरों ने बातचीत के बाद मालभाड़े में कुछ बढ़ोतरी की है, जिसके बाद हड़ताल को बंद कर दिया गया है। 

उन्होंने वेंडर ऑपरेटरों से अपील की कि वे उचित मालभाड़ा दें और शोषण करना बंद करें। सतदेव शर्मा ने उपायुक्त के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में यदि ऑपरेटरों के साथ कोई शोषण हुआ, तो यूनियन इसका जोरदार विरोध करेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow