मोदी द्वारा जीएसटी में राहत एक ऐतिहासिक बदलाव, आजादी के बाद का सबसे बड़ा रिफॉर्म : डॉ बिंदल 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने काली बाड़ी परिसर में आयोजित स्वच्छता अभियान के एक कार्यक्रम में भाग लिया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन बारे मनाई जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित

Sep 18, 2025 - 15:49
 0  5
मोदी द्वारा जीएसटी में राहत एक ऐतिहासिक बदलाव, आजादी के बाद का सबसे बड़ा रिफॉर्म : डॉ बिंदल 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आशीर्वाद लिया उनकी लंबी आयु और खुशहाली की प्रार्थना की

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    18-09-2025

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने काली बाड़ी परिसर में आयोजित स्वच्छता अभियान के एक कार्यक्रम में भाग लिया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन बारे मनाई जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस अवसर पर बिंदल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आशीर्वाद लिया उनकी लंबी आयु और खुशहाली की प्रार्थना की। 

कार्यक्रम के संबोधित करे हुए राजीव बिंदल ने कहा कि एक और महत्वपूर्ण विषय कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इसी समय में जीएसटी में बहुत बड़ी राहत जनता को दी है। ये जीएसटी भारत के इतिहास में आजादी के बाद पहला अवसर है जब टैक्स कम हो रहा है। यदि हम एक हिसाब लगाएं, यदि कोई एक कमरा बनाता है और उसमें 1000 बैग सीमेंट लगता है तो सीमेंट के उपर जीएसटी कम होने से 60 रू0 प्रति बैग का फर्क पड़ रहा है और एक कमरे को बनाने में 60 हजार रू0 का फायदा मिल रहा है। 

ऐसे ही यदि कोई टीवी खरीद रहा है तो 3000 से 5000 हजार रू0 का लाभ मिलेगा, यदि कोई बहन रोजमर्रा का कोई कोस्मैटिक सामान खरीद रही है तो 25 प्रतिशत का लाभ उसमें मिल रहा है। ऐसे ही आटा, दाल, चावल, रोजमर्रा की उपयोग की वस्तुएं या तो 18 प्रतिशत से 5 प्रतिशत पर आई हैं, या शून्य पर आई है। 

डाॅ. बिन्दल ने कहा कि हमारे नित्य उपयोग की दवाईयां 12 प्रतिशत से 5 प्रतिशत या शून्य पर आई हैं और जो महंगी दवाईयां थी जो गंभीर बीमारियों में इस्तेमाल होती थी उन पर जीएसटी को शून्य कर दिया है। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम जो चलाया जा रहा है यह आम आदमी के कल्याण का पखवाड़ा है और देश की आर्थिकी को मजबूत करने वाला पखवाड़ा भी है। मोदी जी का जन्मदिवस देश के लिए समर्पित है, समाज के लिए समर्पित है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में पूरे देश सहित हिमाचल प्रदेश में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पिछले कल 17 सितम्बर को 21 स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाए गए और हम लगभग 75 स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाएंगे और इसी प्रकार 68 स्थानों में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाएंगे।
डाॅ. बिन्दल ने कहा कि आज 18 सितम्बर को पूरे प्रदेश में स्थान-स्थान के उपर स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम रखे गए हैं। 

डाॅ. बिन्दल ने कहा कि आज स्वच्छता अभियान है और इसके बाद 25 सितम्बर तक एक पेड़ मां के नाम यानि पर्यावरण संरक्षण एक अच्छी मुहिम चलाई जाएगी। स्वच्छता अभियान और रक्तदान शिविर के साथ-साथ, चिकित्सा शिविर के साथ-साथ एक पेड़ मां के नाम, इस प्रकार ये सेवा पखवाड़ा अग्रणी होता हुआ दिखाई देता है। 

इसी कड़ी में एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय जिसको इस बार इस अभियान में जोड़ा गया है वो स्वदेशी का है। मेरा भारत, मेरे देश में पैदा हुआ सामान, मेरे भारत में बना हुआ सामान, उसे मुझे खरीदना है, उसे उपयोग करना है ताकि भारत की आर्थिकी मजबूत हो। डाॅ. बिन्दल ने कहा कि भारत में उत्पादित सामान को खरीदने से जो बनाने वाला व्यक्ति है, उसे रोजगार मिलेगा और हमारी आर्थिकी मजबूत होगी। हम पूरे देश भर में अगले तीन महीने तक इस अभियान का जन जागरण करेंगे।

25 सितम्बर को पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती है और उस दिन पूरे देश भर में इस अभियान की शुरूआत होगी। जन जागरण का यह अभियान अपने घर से शुरू कर हम स्वदेशी के भाव को आगे बढ़ा सकते हैं। हम शेविंग किट इस्तेमाल करंे जो अपने देश में बनी हो, हम टीवी इस्तेमाल करें जो देश में बना हो, हम पैन इस्तेमाल करें वह स्वदेशी हो, ऐसा प्रयास हमें करना है और जन जागरण अभियान चलाना है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow