भारी बारिश से धर्मपुर बाजार खंडहर में तब्दील, बाढ़ के कहर ने रोकी जिंदगी की रफ्तार
                                यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 18-09-2025
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में धर्मपुर बाजार बाढ़ के कहर से खंडहर सा दिखाई दे रहा है। चारों ओर फैला मलबा, बह गए वाहन और टूटे-फूटे शटर इस बात की गवाही दे रहे हैं कि बाढ़ ने कैसे जिंदगी की रफ्तार रोक दी। बस अड्डे के आसपास खड़े वाहन मलबे में दबे पड़े हैं। हालात इतने भयावह हैं कि लोग बस अड्डे की तरफ जाने से भी डर रहे हैं।
मौसम खुलने के बाद जब लोग घरों और दुकानों की तरफ लौटे तो तबाही का मंजर देख सबकी आंखें नम हो गईं। दुकानों के टूटे शटर, उखड़ी दीवारें और खाली पड़ी शेल्फ देखकर दुकानदार खुद को संभाल नहीं पाए।
कई दुकानों में तो सिर्फ दीवार से टंगी टूटी लकड़ी और लोहे की पट्टियां ही बची हैं, बाकी सब कुछ पानी और मलबे की भेंट चढ़ गया। कपड़े, किराना, दवाइयों और इलेक्ट्रॉनिक सामान की कई दुकानें पूरी तरह खाली हो चुकी हैं। इस मुश्किल घड़ी में अपनों का साथ ही सबसे बड़ी ताकत बन रहा है। दूर-दराज से रिश्तेदार धर्मपुर पहुंचे और दुकानदारों का हौसला बढ़ाया।
बाजार में हर ओर लोग एक दूसरे का हाथ थामे बहाली कार्य में जुटे नजर आए। कोई मलबा हटा रहा है, कोई टूटा सामान समेट रहा है तो कोई ढांढस बंधा रहा है। तबाही की तस्वीरों से साफ दिख रहा है कि लोगों को गहरे जख्म इस आपदा ने दिए हैं।
धर्मपुर बाजार में चारों तरफ मलबा ही मलबा फैला हुआ नजर आ रहा है। जिस तरफ नजर घुमाओ बाढ़ का कहर साफ दिख रहा है। दुकानदार राजेश, सुनील, महेश, विनय, भागमल, किशोर ने बताया कि त्योहारी सीजन के लिए दुकानों में माल भर लिया था।
What's Your Reaction?
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                

