आगरा से मनाली जा रही पर्यटकों की लग्जरी बस में अचानक भड़की आग,पर्यटकों में मचा हड़कंप  

आगरा से मनाली जा रही पर्यटकों की लग्जरी बस में सुंदरनगर के निकट अचानक आग लग गई। इससे बस में बैठे पर्यटकों में हड़कंप मच गया। पर्यटक जान बचाने के लिए बस से बाहर निकलने लगे तो भगदड़ मच गई

May 12, 2025 - 20:46
 0  26
आगरा से मनाली जा रही पर्यटकों की लग्जरी बस में अचानक भड़की आग,पर्यटकों में मचा हड़कंप  

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी     12-05-2025

आगरा से मनाली जा रही पर्यटकों की लग्जरी बस में सुंदरनगर के निकट अचानक आग लग गई। इससे बस में बैठे पर्यटकों में हड़कंप मच गया। पर्यटक जान बचाने के लिए बस से बाहर निकलने लगे तो भगदड़ मच गई। किसी तरह पर्यटक बस से बाहर निकल आए। 

हादसे में कोई पर्यटक घायल नहीं हुआ है लेकिन कुछ पर्यटकों का सामान आग की चपेट में आ गया। मैदानी क्षेत्रों में प्रचंड गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक कुल्लू मनाली जा रहे थे। सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे पर्यटकों की यह बस सुंदरनगर के पुंघ के निकट पहुंची तो उसने आग पकड़ ली। 

चालक, परिचालक और पर्यटक कुछ समझ पाते, आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया। चालक ने जैसे तैसे बस को फोरलेन के किनारे खड़ा किया। खिड़की से कूद कर चालक ने अपनी जान बचाई। पर्यटकों में अफरा तफरी का माहौल रहा।

21 सीटर की लग्जरी बस में 19 पर्यटक मौजूद थे। पर्यटक को सुरक्षित निकल आए लेकिन कुछ अपना सामान नहीं निकाल पाए। यह सामान आग की भेंट चढ़ गया। सूचना मिलने पर सुंदरनगर बीएसएल कॉलोनी से दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। 

प्रभारी दिनेश सागर की अगुवाई में दमकल जवानों ने पानी की बौछार कर बस में लगी आग पर काबू पाया। इस बीच सुंदरनगर से पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि सभी पर्यटक सुरक्षित हैं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow