यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 16-08-2025
लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जिला सिरमौर के दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के दौरान गत दिवस पांवटा साहिब में 11 करोड़ 48 लाख राशि से निर्माणाधीन श्री गुरू गोविन्द सिंह राजकीय महाविद्यालय भवन का निरीक्षण किया तथा इसके जल्द निर्माण हेतु अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए ताकि क्षेत्रवासियों को जल्द इसका लाभ मिल सके। इसके उपरांत विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा खालसा स्पोर्ट्स क्लब के सहयोग से गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, पांवटा साहिब में 15 अगस्त से 17 अगस्त 2025 तक आयोजित 46 वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप के शुभारंभ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मिशन स्कूल में लगभग 6500 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जो भविष्य में देश के विकास में अपना सहयोग देंगे उन्होंने कहा कि मिशन स्कूल के बच्चे हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है जिसके लिए मिशन स्कूल का स्टाफ़ बधाई का पात्र है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज ड्रग्स का प्रचलन युवा पीढ़ी के लिए अभिशाप बना हुआ है जो हम सबके लिए चिंता का विषय है जिसे रोकने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जो लोग इस समस्या से ग्रस्त हो गए हैं उन्हें बचाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने हर जिले में रीहैब सेंटर खोलने का निर्णय लिया है ताकि इस दलदल में फंसे लोगों को बचाया जा सके।
लोक निर्माण मंत्री ने मिशन स्कूल हरिपुर टोहाना में इंटरलॉकिंग टाइलों के लिए तथा बास्केटबॉल ग्राउंड नाहन में लाइटिंग की सुविधा के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की। इस कार्यक्रम के दौरान विधायक नाहन अजय सोलंकी ने लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री का सिरमौर प्रवास के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके प्रवास कार्यक्रम से जिला में लोक निर्माण विभाग के कार्यों को गति मिलेगी। उन्होंने मिशन स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि मिशन स्कूल क्षेत्र में बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहा है जो भविष्य में देश की उन्नति में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे।
इस अवसर पर विधायक सुखराम चौधरी, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल.आर.वर्मा, चीफ इंजीनियर साउथ ज़ोन सुरेश कपूर, डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर, तहसीलदार ऋषभ शर्मा, अवनीत सिंह लाम्बा, नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया सहित नगर पालिका परिषद के पार्षद, पूर्व नप चेयरमैन तपेन्द्र सैनी तथा प्रधान व्यापार मण्डल अनिंदर सिंह नोटी, निदेशक मिशन स्कूल गुरजीत सिंह सैनी, प्रधानाचार्य गुरविंदर चावला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।