विमल नेगी मामले में प्रदेश सरकार का रवैया नितांत पक्षपात और संदेहपूर्ण,परिजनों ने लगाया आरोप 

विमल नेगी जनजातीय न्याय मंच के कार्यकारी अध्यक्ष भगत सिंह नेगी ने कहा कि विमल नेगी मामले में प्रदेश सरकार का रवैया नितांत पक्षपात और संदेहपूर्ण है. उन्होंने कहा कि यह मामला आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या का

May 15, 2025 - 20:45
 0  5
विमल नेगी मामले में प्रदेश सरकार का रवैया नितांत पक्षपात और संदेहपूर्ण,परिजनों ने लगाया आरोप 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     15-05-2025

विमल नेगी जनजातीय न्याय मंच के कार्यकारी अध्यक्ष भगत सिंह नेगी ने कहा कि विमल नेगी मामले में प्रदेश सरकार का रवैया नितांत पक्षपात और संदेहपूर्ण है. उन्होंने कहा कि यह मामला आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या का है. सरकार के भीतर भ्रष्टाचारियों और माफियाओं के गठजोड़ के चलते निष्पक्ष जांच नहीं हो पा रही है। 

परिवार और जनजातीय समाज के लोग मामला CBI को सौंपने की मांग कर रहे हैं. इस प्रकरण को देखते हुए एक राज्य स्तरीय विमल नेगी जनजातीय न्याय मंच की स्थापना की गई है. यह मंच पूरी तरह से गैर-राजनीतिक होगा और जनजातीय लोगों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ काम करेगा. उन्होंने कहा कि मंच ने न्यायालय से निष्पक्ष न्याय की उम्मीद जताई है। 

उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार मामले की जांच CBI को सौंपने क्यों हिचकिचा रही है। विमल नेगी के मामा राजिंदर नेगी ने कहा कि सरकार ने 15 दिनों में' निष्पक्ष जांच के आश्वासन दिया था. 58 दिन बीत गए हैं लेकिन ACS के अधीन हुई जांच की रिपोर्ट भी सार्वजनिक नहीं की गई है. परिवार ने RTI से रिपोर्ट की कॉपी परिवार को देने की मांग की थी। 

राजिंदर नेगी ने बताया कि पुलिस ने विमल नेगी का मोबाइल बरामद किया, लेकिन यह जानकारी परिवार से छुपाई गई. मोबाइल मिलने की बात न्यायालय से पता चली. पेनड्राइव जैसे महत्वपूर्ण सबूतों का कहीं कोई उल्लेख नहीं है। 

सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने और सबूत मिटाने की आशंका बढ़ती है। उन्होंने कहा कि पुलिस पर सरकार का दबाव स्पष्ट दिखता है. परिवार ने अब न्यायालय से निष्पक्ष जांच की मांग की और मामला CBI को सौंपने की अपील की है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow