एचपीयू के यूआईएलएस ने सांस्कृतिक एवं साहित्यिक उत्सव ‘‘अभिउदय’’ का किया आगाज
हिमाचल प्रदेश विष्वविद्यालय के पंचवर्षीय विधिक अध्ययन संस्थान अवालॉज ने वीरवार को सांस्कृतिक एवं साहित्यक उत्सव ‘‘अभ्युदय’’ का आगाज किया

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-05-2025
हिमाचल प्रदेश विष्वविद्यालय के पंचवर्षीय विधिक अध्ययन संस्थान अवालॉज ने वीरवार को सांस्कृतिक एवं साहित्यक उत्सव ‘‘अभ्युदय’’ का आगाज किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेष के मुख्य मन्त्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जबकि मुख्य मन्त्री के राजनीतिक सलाहकार, सुनील शर्मा विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
नरेश चौहान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान मुख्य अतिथि ने कहा कि यूआईएलएस एक ऐसा संस्थान है जहां भविष्य के अधिवक्ता एवं न्यायिक अधिकारी तैयार होते हैं।
इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी विद्यार्थियों सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों के साथ साथ खूब लगन और मेहनत से अध्ययन करने की सलाह भी दी।
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की सही मायनों में ज्ञान और शिक्षा बिना तप के प्राप्त नहीं हो सकती। अपने सपनो को साकार करने के लिए हमे लंबी तपस्या करनी पड़ती है।
What's Your Reaction?






