करियर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 10वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
करियर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार सफलता का प्रदर्शन किया। छात्र अनुराग ठाकुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के टॉप टेन विद्यार्थियों में सातवां स्थान (7th position) प्राप्त किया

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 15-05-2025
करियर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार सफलता का प्रदर्शन किया। छात्र अनुराग ठाकुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के टॉप टेन विद्यार्थियों में सातवां स्थान (7th position) प्राप्त किया।
41% से अधिक छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। जिसमे अनुराग ठाकुर ने (99%) के साथ गणित,संस्कृत व कंप्यूटर साइंस में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये |
इसके अलावा 16 विद्यार्थियों ने कंप्यूटर साइंस में 3 विद्यार्थियों ने गणित में एक विद्यार्थी ने संस्कृत में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये | अरुण चौहान 98%, वंशिका 97% , देवांश मिश्रा 97%, धैर्य सैनी 97%, यशश्वी 96%, हितेषी 96% पारुल शर्मा 96% आर्यन 96% , भाविका राठी 95%,
विद्यांश ठाकुर 95%, अक्षिता पराशर ने 95% लेकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया , जो कि विद्यालय की उच्च शैक्षणिक गुणवत्ता और शिक्षकों की मेहनत का प्रतिफल है।
प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “यह सफलता हमारे छात्रों की कठिन परिश्रम, अभिभावकों के निरंतर सहयोग और शिक्षकों की निष्ठा का परिणाम है। यह उपलब्धि हमारे स्कूल के लिए गर्व की बात है।
हमारा लक्ष्य केवल परीक्षा में अच्छे अंक लाना ही नहीं, बल्कि छात्रों को एक सशक्त और जिम्मेदार नागरिक बनाना भी है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। आने वाले वर्षों में हम और भी बेहतर परिणामों के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
चेयरमैनएस. एस. राठी ने छात्रों की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।निदेशक मधुलिका राठी एवं मनोज राठी ने भी छात्रों को बधाई दी और उनके जीवन में निरंतर सफलता की कामना की। मनोज राठी ने यह भी बताया कि, कैरीयर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कक्षा 9वीं और 10वीं में ही फाउंडेशन क्लासेस की शुरुआत कर देता है।
जिसमें छात्रों को NEET, JEE तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। इससे छात्रों की बुनियाद मजबूत होती है और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए बेहतर रूप से तैयार किया जाता है|
What's Your Reaction?






