पारंपरिक मेले हमारे जीवन में सामाजिक मेल-मिलाप के साथ समृद्ध संस्कृति को संजोए रखने में निभाते अहम भूमिका ; अनिरुद्ध सिंह
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मशोबरा के सीपुर में पारंपरिक दो दिवसीय जिला स्तरीय सीपुर मेले के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15--05-2025
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मशोबरा के सीपुर में पारंपरिक दो दिवसीय जिला स्तरीय सीपुर मेले के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि पारंपरिक मेले हमारे जीवन में सामाजिक मेल-मिलाप के साथ-साथ समृद्ध संस्कृति को संजोए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश समृद्ध स्थानीय विरासत का खजाना है जो यहां की परंपराओं, कला व संस्कृति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मेले व त्यौहार स्थानीय लोगों के आपसी मेल मिलाप के साथ-साथ सामुदायिक व व्यापारिक रूप से भी लोगों की आकांक्षाओं व आवश्यकताओं को पूर्ण करते हैं।
सफल आयोजन के लिए मशोबरा पंचायत एवं मेला समिति के समस्त प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि सीपुर मेले के साथ-साथ इस क्षेत्र के सभी धार्मिक व सामाजिक मेले यहां के लोगों के लिए धर्म और आस्था का प्रतीक है, जिन्हे बड़ी धूमधाम से मनाया जाना चाहिए।
कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा इस विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों के निर्माण के लिए लगभग 250 करोड़ की राशि स्वीकृत की है।
जिससे इस विधानसभा क्षेत्र की कच्ची सड़को को पक्का करने, सभी गांवों को सड़क व पेयजल उपलब्ध करवाने, कम वोल्टेज की समस्या को खत्म करने तथा पंचायत क्षेत्र के सभी विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।
स्थानीय पंचायत के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा मशोबरा पंचायत क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए लगभग 30 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है तथा घोषणाओं के अनुरूप उक्त राशि विकास कार्यों पर खर्च करने की प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के निर्माण व पक्का एवं चौड़ा करने के लिए 22 विभिन्न सड़कों के एफसीए मामले व अन्य औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं जिनका निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा जबकि 65 सड़कों की गिफ्ट डीड एवं अन्य औपचारिकताएं पूर्ण करने की प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने कहा कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के अधीन चार सड़कों को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत तथा सात सड़कों को विधायक प्राथमिकता के तहत निर्मित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की पंचायत क्षेत्र को जोड़ने वाली सभी छोटी बड़ी सड़कों को 80 प्रतिशत तक पक्का करने का लक्ष्य रखा गया है और यह प्रक्रिया जारी है।
सीपुर-देयोठी संपर्क सड़क को चौड़ा व पक्का करने के लिए प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि सीपुर मंदिर की पुरानी शैली को बरकरार रखते हुए आधुनिकता प्रदान की जाएगी। उन्होंने वन विभाग के रेंज अधिकारी को मंदिर के मुख्य द्वार को पुरानी शैली एवं कलाकृति के तहत मरम्मत करने के निर्देश भी दिए।
स्थानीय ग्राम पंचायत की प्रधान गायत्री वर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए दो दिवसीय मेले में आयोजित किए गए कार्यक्रमों एवं खेलकूद गतिविधियों के अतिरिक्त पंचायत क्षेत्र में करवाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर शिमला नगर निगम महापौर सुरेंद्र चौहान, उप-महापौर उमा कौशल, पंचायत समिति अध्यक्षा चंद्रकांता वर्मा, उपाध्यक्ष विक्रम ठाकुर, अध्यक्ष मेला कमेटी एवं उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण मंजीत शर्मा, बीडीओ मशोबरा अंकित कोटिया, तहसीलदार शिमला ग्रामीण संजीव गुप्ता, मंडल कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष रामकिशन शांडिल, नगर निगम शिमला पार्षद विशाखा मोदी, आसपास की पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






