आपदा के जख्म पर मरहम लगाने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे उपायुक्त किन्नौर

उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज कल्पा उपमंडल  के तहत पोवारी स्लाइडिंग प्वाइंट व कचरा संयंत्र केंद्र पोवारी का निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने पूह उपमंडल के रिस्पा नाले में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का भी दौरा किया और  संबंधित विभागों को बहाली कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए

Aug 18, 2025 - 19:09
 0  4
आपदा के जख्म पर मरहम लगाने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे उपायुक्त किन्नौर
 
यंगवार्ता न्यूज़ -  रिकांगपिओ  18-08-2025
उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज कल्पा उपमंडल  के तहत पोवारी स्लाइडिंग प्वाइंट व कचरा संयंत्र केंद्र पोवारी का निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने पूह उपमंडल के रिस्पा नाले में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का भी दौरा किया और  संबंधित विभागों को बहाली कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने जल शक्ति विभाग को क्षेत्र में सिंचाई व पेयजल व्यवस्था सुचारू ढंग से बनाए रखने के भी निर्देश दिए उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क का जो हिस्सा धंस रहा है उसकी स्थाई मरम्मत शीघ्र पूरी करें और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखें। इसके अतिरिक्त उन्होंने अधोसंरचना के नुकसान का आकलन किया और हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। 
डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कूड़ा संयंत्र केंद्र पोवारी का औचक निरीक्षण करते हुए स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सूखे व गीले कचरे का अलग-अलग निपटान करें ताकि जिला किन्नौर को स्वच्छ व सुंदर रखा जा सके। उन्होंने कहा कि जिला में डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित करें और लोगों को कचरा प्रबन्धन के बारे जागरूक किया जाए। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति व पंचायत जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow