उपायुक्त किन्नौर ने जिला में आयोजित होने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान को हरी झंडी दिखाकर किया आरम्भ  

जनजातीय जिला किन्नौर में 17 सितम्बर, 2025 से 02 अक्तूबर, 2025 तक आयोजित होने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान को आज उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा द्वारा जिला परिषद सभागार रिकांग पिओ से हरी झंडी दिखाया आरम्भ किया

Sep 17, 2025 - 15:01
Sep 17, 2025 - 15:31
 0  18
उपायुक्त किन्नौर ने जिला में आयोजित होने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान को हरी झंडी दिखाकर किया आरम्भ  

यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ       17-09-2025

जनजातीय जिला किन्नौर में 17 सितम्बर, 2025 से 02 अक्तूबर, 2025 तक आयोजित होने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान को आज उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा द्वारा जिला परिषद सभागार रिकांग पिओ से हरी झंडी दिखाया आरम्भ किया गया। 

उपायुक्त किन्नौर ने बताया कि इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा अभियान की थीम स्वच्छोत्सव रखी गई है जिसके तहत एक दिन एक घंटा एक साथ के नारे के तहत जिला किन्नौर में सफाई अभियान चलाया जाएगा ताकि लोगों को स्वच्छता के महत्व बारे जागरूक किया जा सके। 

अभियान के अंतर्गत जिला में  मुश्किल व मैले स्थानों को चिन्हित कर साफ करना, सार्वजनिक स्थानों की सफाई व सफाई मित्र सुरक्षा शिविर आयोजित किए जाएंगे और लोगों को जागरुक किया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, जिला विकास अधिकारी प्यारे लाल नेगी सहित अन्य उपस्थित थे।
             

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow