किन्नौर के हर विद्युत उपभोक्ता को 240 वोल्टेज बिजली करवाई जाएगी उपलब्ध : नेगी

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जिला किन्नौर के रिकांग पिओ स्थित आई.टी.डी.पी भवन के सम्मेलन कक्ष में विद्युत विभाग किन्नौर के अधिकारियों की बैठक ली तथा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा

Oct 11, 2024 - 20:14
 0  12
किन्नौर के हर विद्युत उपभोक्ता को 240 वोल्टेज बिजली करवाई जाएगी उपलब्ध : नेगी

यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांग पिओ       11-10-2024

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जिला किन्नौर के रिकांग पिओ स्थित आई.टी.डी.पी भवन के सम्मेलन कक्ष में विद्युत विभाग किन्नौर के अधिकारियों की बैठक ली तथा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा ली।

बैठक में जानकारी दी गई कि वर्तमान में जिला किन्नौर में 05 विद्युत सब-स्टेशन रिकांग पिओ, सांगला, पूह, भावानगर तथा टापरी के माध्यम से जिला किन्नौर के 37 हजार 187 विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है जिसके लिए विभाग द्वारा 988 किलोमीटर लंबी एच.टी लाईन तथा 1159 किलोमीटर लंबी एल.टी लाईन बिछाई गई है।

राजस्व मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के लोगों की लो-वोल्टेज तथा ट्रिपिंग की समस्या का शीघ्र निदान सुनिश्चित बनाएं तथा जिला के दूर-दराज गांव तक सभी विद्युत उपभोक्ताओं को 240 वोल्टेज प्रदान करें। उन्होंने सर्दीयों के दौरान होने वाली बर्फबारी से पहले बिजली के ट्रांसफॉर्मरों व खम्बों सहित तारों के आवश्यक रख-रखाव के लिए गश्त लगाने के निर्देश दिए ताकि सर्दी के दौरान आम जनता को बिजली की समस्या का सामना न करना पड़े।

इसके अलावा बैठक में जिला किन्नौर में स्मार्ट मीटर लगाने पर भी चर्चा की गई। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने इसके उपरान्त जिला के सभी अधिकारियों को आगामी शीत ऋतु के दौरान होने वाली बर्फबारी के दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबंध समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

बैठक में उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता वरूण शर्मा, वरिष्ठ अधिशाषी अभियनता बीरबल नेगी, अधिशाषी अभियन्ता टाशी नेगी, जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय किन्नौर से नरेंद्र कायथ व कुलदीप सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow