शक्तिपीठ माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में आज से चैत्र नवरात्र मेले का आगाज 

चैत्र नवरात्र के पहले दिन आज मंदिरों में माहौल भक्तिमय  बना हुआ है शक्तिपीठ माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में आज से चैत्र नवरात्र मेले का आगाज हो गया। विधिवत हवन और पूजा के बाद कार्यवाहक जिला उपायुक्त एलआर वर्मा ने नवरात्र मेंले का शुभारंभ किया

Mar 30, 2025 - 14:45
 0  11
शक्तिपीठ माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में आज से चैत्र नवरात्र मेले का आगाज 

विधिवत हवन और पूजा कर कार्यवाहक उपायुक्त ने किया शुभारंभ

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     30-03-2025

चैत्र नवरात्र के पहले दिन आज मंदिरों में माहौल भक्तिमय  बना हुआ है शक्तिपीठ माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में आज से चैत्र नवरात्र मेले का आगाज हो गया। विधिवत हवन और पूजा के बाद कार्यवाहक जिला उपायुक्त एलआर वर्मा ने नवरात्र मेंले का शुभारंभ किया शक्तिपीठ में नवरात्र मेला आगामी 12 अप्रैल तक चलेगा।

मंदिर में सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालु की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी यहां न केवल हिमाचल बल्कि पड़ोसी राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है।
मीडिया से बात करते हुए कार्यवाहक जिला उपयुक्त एलआर वर्मा ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तमाम सुविधाएं यहां पर जिला प्रशासन और मंदिर न्यास की तरफ से जुटाए गई है ताकि उन्हें किसी तरीके की परेशानी का सामना न करना पड़े।

उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए वाहनों की विशेष व्यवस्था की गई है जो मुख्य सड़क से मंदिर तक दिव्यांगजनों को पहुंचाएंगे वहीं करीब 4000 वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा भी की गई है । 

उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था के मद्देनजर जगह-जगह पर सफाई कर्मचारीयों की तैनाती की गई है वही 80 स्थानों पर पेयजल की भी व्यवस्था की गई है ताकि कतारबद्ध खड़े लोगों को सुविधा मिल सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow