पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम की 120वीं कड़ी, जयराम बोले,हमेशा अलग-अलग तरीकों से देश को प्रेरित करते हैं पीएम

यंगवार्ता न्यूज़ -शिमला 30-03-2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम की 120 वीं कड़ी पर शिमला में भाजपा की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम सुना. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा नए तरीके से देशवासियों को प्रेरित करने का काम करते हैं. इस दौरान जयराम ठाकुर ने दवाइयां के सैंपल फेल होने को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश प्रदेशवासियों को हिंदू नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि PM मोदी इस कार्यक्रम के माध्यम से अलग-अलग तरीकों से देश को प्रेरित करने का काम करते हैं. उन्होंने कहा अपने कार्यक्रम के दौरान जहां प्रधानमंत्री मोदी ने देश की संस्कृति की बात की तो वहीं वर्तमान में तकनीक की आवश्यकता पर भी अपने विचार व्यक्त किए।
वहीं दवाइयां के सैंपल फेल होने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार को इस विषय पर और गंभीरता से सोने की जरूरत है उन्होंने कहा की दवाइयां के सैंपल होने का मतलब सीधा-सीधा मनुष्य के जीवन से खिलवाड़ है. जिंदगी बचाने के लिए ली जाने वाली दवाई जान ना ले ले, सरकार को इस विषय पर अधिक ध्यान देना चाहिए।
What's Your Reaction?






