एचपीटीडीसी की चार इकाइयों में बैटरी चलित ई-वाहनों में घूमने का लुत्फ उठा पाएंगे पर्यटक 

प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) की चार इकाइयों में पर्यटक बैटरी चलित ई-वाहनों में घूमने का लुत्फ उठाएंगे। पर्यटकों की सुविधा और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए निगम ने छह सीटर बैटरी संचालित इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद की गई

Jan 12, 2026 - 15:02
 0  5
एचपीटीडीसी की चार इकाइयों में बैटरी चलित ई-वाहनों में घूमने का लुत्फ उठा पाएंगे पर्यटक 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    12-01-2026

प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) की चार इकाइयों में पर्यटक बैटरी चलित ई-वाहनों में घूमने का लुत्फ उठाएंगे। पर्यटकों की सुविधा और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए निगम ने छह सीटर बैटरी संचालित इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद की गई है। 

यह वाहन निगम के द पैलेस चायल, टी बड पालमपुर, देवदार खज्जियार और न्यू रॉस कॉमन कसौली में पर्यटकों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाएंगे। बैटरी चालित वाहनों की अधिकतम गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा है और एक बार चार्ज करने पर करीब 60 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम हैं।

इन वाहनों से न केवल होटल परिसरों और पर्यटन इकाइयों के भीतर पर्यटकों को आसानी से आने-जाने की सुविधा मिलेगी, बल्कि बुजुर्गों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी यह सुविधा लाभकारी साबित होगी। 

निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजीव कुमार का कहना है कि एचपीटीडीसी का उद्देश्य पर्यटकों को बेहतर, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल सुविधाएं प्रदान करना है। निगम के चेयरमैन रघुवीर सिंह बाली ने बताया कि जल्द इस सेवा का औपचारिक लोकार्पण किया जाएगा। आने वाले समय में निगम की सभी इकाइयों में बैटरी चलित ई-वाहनों की सुविधा शुरू की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow