शरारती तत्व ने पांवटा साहिब के धौली राव पुल की लोकार्पण पट्टिका पर पोती कालिख , जनता में रोष
पांवटा साहिब विद्यानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अंबोया और डांडा के बीच बने धौली राव पुल की लोकार्पण पट्टिका पर शरारती तत्वों द्वारा कालिख पोत दी गई है। इस घटना से न केवल प्रशासन बल्कि सरकार और लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
पांवटा साहिब विद्यानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अंबोया और डांडा के बीच बने धौली राव पुल की लोकार्पण पट्टिका पर शरारती तत्वों द्वारा कालिख पोत दी गई है। इस घटना से न केवल प्रशासन बल्कि सरकार और लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
What's Your Reaction?