सारा पिंड मूक जाएगा नहीं आएगी उनकी बारी , जयराम ठाकुर का उप-मुख्यमंत्री पर तंज , नैतिकता के आधार पर मांग इस्तीफा
हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू के नृत्य वाली सरकार ने बिलासपुर में 2 साल पूरे करने पर कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के निशाने पर रहे। मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम ठाकुर पर जमकर हमला बोला। अब जयराम ठाकुर ने मुकेश अग्निहोत्री पर पलटवार किया
हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू के नृत्य वाली सरकार ने बिलासपुर में 2 साल पूरे करने पर कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के निशाने पर रहे। मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम ठाकुर पर जमकर हमला बोला। अब जयराम ठाकुर ने मुकेश अग्निहोत्री पर पलटवार किया है। उन्होंने नैतिकता के आधार पर मुकेश अग्निहोत्री से आज ही इस्तीफा देने की मांग की है। साथ ही कार्यक्रम के दौरान उनके भाषण को कुंठा से ग्रस्त बताया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि उप मुख्यमंत्री संतुलन खो बैठे हैं और नंबरदार वाली बात उन पर ज्यादा फिट बैठती है।
What's Your Reaction?