हिमाचल दिवस पर पांगी की महिलाओं के लिए सीएम 1500-1500 रुपये देने की देंगे सौगात  

हिमाचल दिवस पर जनजातीय क्षेत्र पांगी की महिलाओं के लिए सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू 1500-1500 रुपये देने की सौगात देंगे। पांगी में पहली बार राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन

Apr 15, 2025 - 10:51
 0  32
हिमाचल दिवस पर पांगी की महिलाओं के लिए सीएम 1500-1500 रुपये देने की देंगे सौगात  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    15-04-2025

हिमाचल दिवस पर जनजातीय क्षेत्र पांगी की महिलाओं के लिए सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू 1500-1500 रुपये देने की सौगात देंगे। पांगी में पहली बार राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन हो रहा है। 

सोमवार को पांगी पहुंचे सीएम ने कहा कि महिलाओं को अप्रैल, मई और जून की एक साथ इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि का तोहफा मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में रिक्त चल रहे पदों को युक्तिकरण से भरा जाएगा। सरकार इसके लिए प्रयासरत है।

उधर, कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए तीन फीसदी महंगाई भत्ते का एलान भी संभावित है। सीएम का चौपर से किलाड़ पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। सीएम ने कहा कि जनजातीय क्षेत्र में बड़े आयोजनों का मकसद यह है कि लोगों की समस्या तक पहुंचें। कहा कि सर्दियों में पूरा इलाका देश दुनिया से कट जाता है, यह कैसे बहाल रहेगा इसके लिए भी सरकार उचित कदम उठाएगी। 

सीएम ने कहा कि पांगी वासियों के लिए सौगातों का उड़नखटोला भरकर लाया हूं। पांगी एवं ट्राइबल क्षेत्रों में स्कीम बेस्ड योजनाएं लाएंगे ताकि उनका लाभ सीधे तौर पर लोगों को मिल सके। स्पीति में जिस प्रकार की समस्याएं थी, उसमें से 80 प्रतिशत समस्याओं का समाधान करा दिया गया है। दूसरे हिमाचल दिवस समारोह के दौरान प्रदेश में राजनीतिक आपदा थी। अब तीसरा हिमाचल दिवस जनजातीय क्षेत्र पांगी में मनाया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow