शिक्षा मंत्री ने 1.46 करोड़ रुपए से नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरथाटा का किया लोकार्पण

शिक्षा मंत्री आज अपने गृह क्षेत्र जुब्बल के प्रवास पर थे, जहां उन्होंने लगभग 1 करोड़ 46 लाख रुपए से नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरथाटा (बटाड़गलू) का लोकार्पण किया। उन्होंने स्थानीय लोगों को बधाई

Dec 26, 2025 - 15:19
 0  5
शिक्षा मंत्री ने 1.46 करोड़ रुपए से नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरथाटा का किया लोकार्पण

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    26-12-2025

शिक्षा मंत्री आज अपने गृह क्षेत्र जुब्बल के प्रवास पर थे, जहां उन्होंने लगभग 1 करोड़ 46 लाख रुपए से नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरथाटा (बटाड़गलू) का लोकार्पण किया। उन्होंने स्थानीय लोगों को बधाई देते हुए बताया कि यह स्वास्थ्य संस्थान रिकॉर्ड 2 वर्षों में बनकर तैयार हुआ है और इस स्वास्थ्य केंद्र के बनने से ग्राम पंचायत बरथाटा, कठासु और बढ़ाल पंचायत के लोग लाभान्वित होंगे।

उन्होंने बताया कि जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में इस समय 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण जारी है और इन सभी संस्थानों की स्वीकृति भी पिछली कांग्रेस सरकार के समय में ही मिली थी और इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास भी उन्हीं के द्वारा किया गया था। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बरथाटा, बढ़ाल धार और कठासू पंचायतों से उनका एक पारिवारिक और भावनात्मक सम्बन्ध है। 

इसी के दृष्टिगत सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र की ही तरह यहाँ पर भी विभिन्न विकास कार्य अपनी पूरी गति के साथ चल रहे हैं, जिसमें यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी शामिल है। सड़कों के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण-3 के अंतर्गत भगोली बरथाटा सड़क को 18 करोड़ 37 लाख रूपये की लागत से स्तरोन्नत किया जा रहा है। 

जिसका 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और कार्य प्रगति पर है। कठासु सावड़ा सड़क को भी 19 लाख 13 हज़ार रूपये से स्तरोन्नत किया जा रहा है, जिसका 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके साथ ही नाबार्ड के तहत मिहाना खड्ड से बढ़ाल लेहरोटी बनाना कटारला सड़क का कार्य भी पूरा कर लिया गया है, इस सड़क के उन्नयन कार्य पर 14 करोड़ 59 लाख रूपये व्यय हुए है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow