पुलिस ने ड्रग्स निरोधक अभियान के दौरान एक युवक को 672 ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार 

प्रदेश में नशे तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं पर्यटन स्थल नारकंडा के नेचर कैंप में पुलिस ने ड्रग्स निरोधक अभियान के दौरान एक युवक को 672 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार

Feb 13, 2025 - 16:49
 0  23
पुलिस ने ड्रग्स निरोधक अभियान के दौरान एक युवक को 672 ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    13-02-2025

प्रदेश में नशे तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं पर्यटन स्थल नारकंडा के नेचर कैंप में पुलिस ने ड्रग्स निरोधक अभियान के दौरान एक युवक को 672 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अनिल नवटा (31) पुत्र जगत राम, निवासी गांव जरला तहसील रोहड़ू जिला शिमला के रूप में हुई है। 

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत थाना कुमारसैन में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी यह चरस कहां से लाया और इसे कहां सप्लाई करने वाला था, इस संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।

पुष्टि करते हुए एसपी शिमला ने कहा कि जिला में नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और युवाओं को नशे की दलदल में फंसने से बचाने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है। गौरतलब है कि शिमला जिले में लगातार नशे के मामलों में वृद्धि हो रही हैजिसे रोकने के लिए पुलिस प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है। 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow