सरकारी स्कूलों के साथ-साथ अब निजी स्कूलों के छात्रों की भी होगी परख परीक्षा

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों के साथ-साथ अब निजी स्कूलों के छात्रों की भी परख परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। इससे पहले सरकारी स्कूलों के छात्रों की दो-दो बार परख परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट करवाए जा चुके हैं

Oct 12, 2024 - 13:41
 0  37
सरकारी स्कूलों के साथ-साथ अब निजी स्कूलों के छात्रों की भी होगी परख परीक्षा

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला      12-10-2024

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों के साथ-साथ अब निजी स्कूलों के छात्रों की भी परख परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। इससे पहले सरकारी स्कूलों के छात्रों की दो-दो बार परख परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट करवाए जा चुके हैं, जबकि राष्ट्रीय सर्वेक्षण टीम की ओर से चार दिसंबर को परख परीक्षा-2024 आयोजित की जाएगी। 

हिमाचल प्रदेश में परख-2024 से राष्ट्रीय सर्वेक्षण में बेहतरीन प्रदर्शन कर अच्छी रैंकिंग प्राप्त करने को मुहिम छेड़ दी गई है। राष्ट्रीय सर्वेक्षण टीम की ओर से प्रदेश के किसी भी स्कूल के छात्रों की परीक्षा करवाई जा सकती है। इसके चलते ही परख परीक्षाओं की तैयारी अब सरकारी के साथ-साथ निजी स्कूलों में भी करवाई जाएगी, जिसमें दो पीरियड परख परीक्षा के लिए आयोजित करने अनिवार्य किए गए हैं। 

इसके लिए शिक्षा विभाग की टीमें सरकारी सहित निजी स्कूलों में निरीक्षण करने के लिए भी पहुंचेंगी। इससे हिमाचल की शिक्षा की रैंकिंग में सुधार किया जा सके। हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से परख-2024 परीक्षा की तैयारी को लेकर अब राज्य के सभी जिलों के निजी पाठशालाओं के साथ ऑनलाइन बैठकें आयोजित की जा रही हैं। 

इसी कड़ी में राज्य के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा कंचन ज्योति की अध्यक्षता में भी आयोजित की गई। इस अवसर पर सभी निजी पाठशालाओं के विद्यालय प्रमुखों के साथ दिसंबर माह में प्रस्तावित परख ज्ञान परीक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow