आठ मई तक पूरा होगा 10वीं, 12वीं की परीक्षा का मूल्यांकन , कब निकलेगा बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जानिए 

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मार्च में हुई 10वीं और 12वीं की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम आठ मई तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद अन्य औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद बोर्ड 15 मई तक दोनों के परिणाम को घोषित कर देगा। वहीं, रिजल्ट निकलने के साथ ही अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट भी डिजीलॉकर पर अपलोड कर दिए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं लाहौल-स्पीति और पांगी क्षेत्र को छोड़ कर प्रदेश भर में 4 मार्च से शुरू हुई थीं ....

May 5, 2025 - 19:45
 0  44
आठ मई तक पूरा होगा 10वीं, 12वीं की परीक्षा का मूल्यांकन , कब निकलेगा बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जानिए 
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला  05-05-2025

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मार्च में हुई 10वीं और 12वीं की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम आठ मई तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद अन्य औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद बोर्ड 15 मई तक दोनों के परिणाम को घोषित कर देगा। वहीं, रिजल्ट निकलने के साथ ही अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट भी डिजीलॉकर पर अपलोड कर दिए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं लाहौल-स्पीति और पांगी क्षेत्र को छोड़ कर प्रदेश भर में 4 मार्च से शुरू हुई थीं। इन परीक्षाओं का आयोजन अप्रैल के पहले सप्ताह तक चला। 
स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 18 अप्रैल तक 12वीं का परिणाम निकालने की योजना बनाई थी, लेकिन जिला चंबा के एक सेंटर की गलती के कारण 12वीं के अंग्रेजी विषय की परीक्षा को दोबारा करवाना पड़ा। इसके चलते मूल्यांकन कार्य भी देरी से शुरू हुआ। अब 10वीं-12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 8 मई तक पूरा कर लिया जाएगा। मूल्यांकन का कार्य पूरा होने के बाद बोर्ड प्रबंधन आगामी प्रक्रिया शुरू करेगा और और 10वीं-12वीं कक्षा के परिणाम को 15 मई तक घोषित करने की योजना बना रहा है। गौर हो कि स्कूल शिक्षा बोर्ड की प्रदेश भर में 2300 के करीब परीक्षा केंद्रों पर 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं हुई थीं। 
इस दौरान 10वीं, 12वीं सहित एसओएस के 1.95 लाख के करीब विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड की ओर मार्च में आयोजित 10वीं, 12वीं की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम 8 मई तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद 15 मई तक दोनों कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद, छात्र HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपने नतीजों की जांच कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow