सामान्य से 18 फीसदी कम बारिश होने से परियोजनाओं में 30 फीसदी तक घटा बिजली उत्पादन   

 हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान सामान्य से 18 फीसदी कम बारिश होने से परियोजनाओं में बिजली उत्पादन 30 फीसदी तक घट गया है। बिजली उत्पादन में आई गिरावट के चलते हिमाचल ने पंजाब और दिल्ली से बिजली लेने का फैसला

Oct 8, 2024 - 11:31
 0  30
सामान्य से 18 फीसदी कम बारिश होने से परियोजनाओं में 30 फीसदी तक घटा बिजली उत्पादन   

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     08-10-2024

 हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान सामान्य से 18 फीसदी कम बारिश होने से परियोजनाओं में बिजली उत्पादन 30 फीसदी तक घट गया है। बिजली उत्पादन में आई गिरावट के चलते हिमाचल ने पंजाब और दिल्ली से बिजली लेने का फैसला लिया है।  

15 अक्तूबर से हिमाचल बिजली की कमी को दूर करने के लिए दोनों राज्यों से रोज 25 लाख यूनिट बिजली लेगा। वहीं, सर्दियों का मौसम शुरू होते ही हिमाचल ने अन्य राज्यों को बिजली देना भी बंद कर दिया है।

अभी हिमाचल बाहरी राज्यों से गर्मी में उधार दी गई बिजली ही वापस लेगा। बिजली की मांग अधिक होने पर सरकार बाहर से बिजली की खरीद भी करेगी। हिमाचल में प्रतिदिन 360 लाख यूनिट बिजली की आवश्यकता है जबकि उपलब्धता 340 लाख यूनिट की है। 

सितंबर तक 500 लाख यूनिट बिजली उत्पादन हो रहा था। मानसून सीजन समाप्त होते ही नदियों में पानी की कमी होने से उत्पादन में प्रतिदिन करीब 160 लाख यूनिट की कमी आई है। इस कारण गर्मियों के मौसम में राज्यों को उधार पर दी बिजली हिमाचल मार्च 2025 तक वापस लेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow