स्कूल प्रबंधन एमसी के साथ मिलकर पीएम श्री कन्या जमा दो स्कूल का कर रहा जीर्णोद्वार
उपमंडल पांवटा साहब स्थित पीएम श्री मॉडल कन्या जमा दो स्कूल के सौन्दर्यकरण को लेकर स्कूल प्रबंधन ने एक पहल शुरू की है। यहां स्कूल के प्रवेश द्वार की हालत सुधारने समेत यहां स्कूल के क्लास रूम को ओर अधिक सुंदर बनाने और छात्राओं को बेहतर माहौल देने के लिए कार्य किया जा रहा
स्कूल के प्रवेश द्वार समेत स्कूल दीवारों पर की जा रही सुंदर पेंटिंग
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-11-2024
उपमंडल पांवटा साहब स्थित पीएम श्री मॉडल कन्या जमा दो स्कूल के सौन्दर्यकरण को लेकर स्कूल प्रबंधन ने एक पहल शुरू की है। यहां स्कूल के प्रवेश द्वार की हालत सुधारने समेत यहां स्कूल के क्लास रूम को ओर अधिक सुंदर बनाने और छात्राओं को बेहतर माहौल देने के लिए कार्य किया जा रहा है।
मीडिया से रूबरू हुए स्कूल के प्रधानाचार्य रतन ठाकुर ने बताया है कि यहां स्कूल के सौन्दर्यकरण को लेकर एसएमसी के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है । स्कूल का प्रवेश द्वार जिन छीन हालात में था जिसको सुधारा जा रहा है।
स्कूल परिसर में इधर-उधर फैले मलबे समेत कूड़े कचरे को जेसीबी के माध्यम से हटवाया गया है स्कूल की दीवारों समेत क्लास रूम में छात्राओं को एक अच्छा माहौल देने के लिए चित्रकारी पेंटिंग करवाई जा रही है।
इसके अलावा यहां स्कूल परिसर में आ रही समस्याओं को भी दूर करने के लिए लोगों के सहयोग से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल शहर के बीचो-बीच स्थित है यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए स्कूल मुख्य आकर्षण का केंद्र बने इसके लिए प्रयास किया जा रहे हैं।
What's Your Reaction?