सड़क किनारे डिवाइडर से टकराई स्कॉर्पियो , बारात से लौट रहे चार लोगों की मौत , पांच अन्य घायल

बिहार में बेगूसराय जिले के लाखो थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में चार बारातियों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि खातोपुर चौक के समीप तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो पर सवार चार बाराती की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए

Mar 23, 2025 - 15:01
 0  80
सड़क किनारे डिवाइडर से टकराई स्कॉर्पियो , बारात से लौट रहे चार लोगों की मौत , पांच अन्य घायल
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली  23-03-2025

बिहार में बेगूसराय जिले के लाखो थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में चार बारातियों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि खातोपुर चौक के समीप तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो पर सवार चार बाराती की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बेगूसराय के पहाड़पुर गांव से अभिषेक कुमार की शादी में शामिल होने के लिए बारात साहेबपुर कमल इलाके गई थी। 
शादी के बाद रविवार सुबह करीब चार बजे, स्कॉर्पियो वाहन एन एच 31 से लौटते समय अचानक पंचर हो गया। टायर पंचर होने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से टकराकर पलट गया। घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें मनोज कुमार सिन्हा के 19 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार और उसका भाई अभिषेक कुमार, रुदल पासवान का 19 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार और जगदीश पंडित का 18 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार शामिल हैं। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल पांच लोगों को बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है। सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लोग स्कॉर्पियो से बारात से लौट रहे थे। 
स्कॉर्पियो की रफ्तार तेज थी, इसलिए अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए गाड़ी एन एच 31 पर पलट गई। इसके चलते वाहन आगे-पीछे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में चार लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज रफ्तार वाहन का टायर पंचर हो गया था, यही वजह है कि उसे नियंत्रित नहीं किया जा सका और हादसा हो गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow