हमीरपुर के मुंडखर स्कूल में मिनी मैराथन से "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश

बालिकाओं के अस्तित्व, सुरक्षा और सशक्तिकरण को सुनिश्चित करने तथा इसके प्रति आम लोगों को जागरुक करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुंडखर में मिनी मैराथन प्रतियोगिता आयोजित

Mar 1, 2025 - 17:10
 0  11
हमीरपुर के मुंडखर स्कूल में मिनी मैराथन से "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश

यंगवार्ता न्यूज़ - भोरंज    01-03-2025

बालिकाओं के अस्तित्व, सुरक्षा और सशक्तिकरण को सुनिश्चित करने तथा इसके प्रति आम लोगों को जागरुक करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुंडखर में मिनी मैराथन प्रतियोगिता आयोजित की। एसडीएम शशिपाल शर्मा ने मिनी मैराथन का शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना का मुख्य उद्देश्य बेटा-बेटी में भेदभाव को पूरी तरह समाप्त करना है। इस योजना के तहत भोरंज उपमंडल में भी कई जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं और इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन से आम लोगों में बेटियों के प्रति सोच में सराहनीय बदलाव देखने को मिल रहा है। 

मिनी मैराथन प्रतियोगिता के आयोजन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की सराहना करते हुए एसडीएम ने कहा कि मिनी मैराथन जैसी प्रतियोगिताओं से केवल विद्यार्थियों के शारीरिक सामर्थ्य की ही परीक्षा नहीं होती है, बल्कि इनके माध्यम से विद्यार्थियों में कई ऐसे गुण भी विकसित होते हैं जो उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए मददगार साबित होते हैं।
 
कार्यक्रम के दौरान आयोजित मिनी मैराथन प्रतियोगिता में लगभग 80 विद्यार्थियों ने भाग  लिया। लड़कियों के वर्ग में छठी कक्षा की उपासना ने पहला, सातवीं कक्षा की प्रेमवती ने दूसरा और आठवीं कक्षा की पल्लवी ने तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कों के वर्ग में आठवीं कक्षा के छवि राम पहले, सातवीं कक्षा के सुनील दूसरे और छठी कक्षा के विनय कुमार तीसरे स्थान पर रहे।
 
एसडीएम ने इन सभी विजेताओं को मैडल और स्मृति चिह्न तथा सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी रवि दत्त, सांख्यिकी सहायक सुनील कुमार, वृत पर्यवेक्षक अभिषेक, पोषण समन्वयक अक्षय महाजन, अन्य अधिकारी और स्कूल के शिक्षक उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow