एचआईवी एड्स एवं टीबी जागरूकता को लेकर शुरू हुआ हस्ताक्षर अभियान

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ऊना डॉ. संजीव वर्मा की अध्यक्षता में आज क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में सनराइज एनजीओ के सहयोग से एचआईवी/एड्स और टीबी जागरूकता संबंधी हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. संजीव वर्मा ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को एचआईवी, एड्स एवं क्षय रोग (टीबी) के प्रति जागरूक करना और उन्हें इस मुहिम से जोड़ना है।

Oct 13, 2025 - 19:16
 0  4
एचआईवी एड्स एवं टीबी जागरूकता को लेकर शुरू हुआ हस्ताक्षर अभियान

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  13-10-2025
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ऊना डॉ. संजीव वर्मा की अध्यक्षता में आज क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में सनराइज एनजीओ के सहयोग से एचआईवी/एड्स और टीबी जागरूकता संबंधी हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. संजीव वर्मा ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को एचआईवी, एड्स एवं क्षय रोग (टीबी) के प्रति जागरूक करना और उन्हें इस मुहिम से जोड़ना है। 
उन्होंने कहा कि यह हस्ताक्षर अभियान हिमाचल प्रदेश में जिला ऊना से पहली बार शुरू किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को शामिल किया जाएगा ताकि युवाओं सहित अधिकतम लोगों तक जन-जागरूकता का संदेश पहुंचाया जा सके। डॉ. वर्मा ने जिला के नागरिकों से आग्रह किया कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और समाज को इन बीमारियों के प्रति जागरूक बनाने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विशाल ठाकुर ने जानकारी दी कि जिला ऊना में 1,01,321 की संवेदनशील आबादी को चिन्हित किया गया था, जिसमें से लगभग सभी लोगों की टीबी जांच पूरी कर ली गई है। 
इसके अतिरिक्त, लगभग 60 हजार लोगों के टीबी की जांच हेतु एक्स-रे भी कर लिए गए हैं। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक ऊना डॉ संजय मनकोटिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी अंकित चौधरी, डॉ पुष्पेंद्र राणा, डॉ ऋचा कालिया, समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी, डॉ नरेश शर्मा, डॉ रामपाल, डॉ शिंगारा सिंह, डॉ पंकज पराशर, डॉ राहुल कतना, जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी गोपाल कृष्ण, लक्ष्य कंसल्टेंट प्रिय शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow