हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से अब एक साथ दो डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर सकेंगे छात्र

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इस शैक्षणिक सत्र से छात्र-छात्राओं को एक साथ दो डिग्री या डिग्री के साथ डिप्लोमा कोर्स करने की सुविधा देगा। यह कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुरूप उठाया गया

Jun 22, 2025 - 14:11
 0  31
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से अब एक साथ दो डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर सकेंगे छात्र

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    22-06-2025

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इस शैक्षणिक सत्र से छात्र-छात्राओं को एक साथ दो डिग्री या डिग्री के साथ डिप्लोमा कोर्स करने की सुविधा देगा। यह कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुरूप उठाया गया है। विवि ने इसके लिए संबंधित नियमों को अधिसूचित कर दिया है, जिससे अब छात्र एक साथ विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे। 

हालांकि, पीएचडी के साथ किसी भी अन्य डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करने की अनुमति नहीं होगी। नए नियमों के मुताबिक, छात्रों को एचपीयू या अन्य विश्वविद्यालयों में कोर्स में प्रवेश लेने के लिए शपथ पत्र परीक्षा नियंत्रक को देना होगा। इसके अतिरिक्त, विद्यार्थियों का नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी (नैड) और एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) में पंजीकरण होना अनिवार्य होगा। 

यह सुविधा एचपीयू के परिसर में संचालित पीजी-प्रोफेशनल और संबद्ध डिग्री कॉलेजों के छात्रों के लिए लागू होगी। एचपीयू के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम ने बताया कि अब छात्रों को किसी भी संकाय से संबंधित कोर्स में दाखिला लेने की स्वतंत्रता होगी, बशर्ते कि वे निर्धारित पात्रता मापदंडों को पूरा करते हों।छात्र एक डिग्री को नियमित मोड और दूसरी डिग्री को ऑनलाइन या डिस्टेंस एजुकेशन मोड में भी कर सकते हैं। दोनों कोर्स एक ही समय में नहीं होने चाहिए, ताकि समय-सारणी में टकराव न हो। 

इसके अलावा, छात्र एक डिग्री किसी एक विवि से और दूसरी डिग्री किसी अन्य विश्वविद्यालय से भी कर सकते हैं, बशर्ते दोनों विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता और मान्यता यूजीसी की ओर से निर्धारित हो। विश्वविद्यालय ने यह भी साफ किया है कि पीएचडी कार्यक्रम के साथ किसी अन्य कोर्स का चयन नहीं किया जा सकेगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow