हिमाचल में अब लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृहों में ऑनलाइन होगी बुकिंग, 50 फीसदी देना होगा एडवांस
हिमाचल प्रदेश में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृहों में कमरा लेना अब आसान हो गया है। सरकार ने ऑनलाइन माध्यम से कमरे की बुकिंग करने की व्यवस्था कर दी है, मगर इसके लिए 50 फीसदी राशि एडवांस में देनी होगी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 06-05-2025
हिमाचल प्रदेश में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृहों में कमरा लेना अब आसान हो गया है। सरकार ने ऑनलाइन माध्यम से कमरे की बुकिंग करने की व्यवस्था कर दी है, मगर इसके लिए 50 फीसदी राशि एडवांस में देनी होगी।
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के सचिव डा. अभिषेक जैन के कार्यालय से आदेश जारी हो गए हैं। आदेशों के अनुसार प्रदेश भर में मौजूद लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृहों में कमरे के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। विभाग पोर्टल पर ऑनलाइन बुकिंग के साथ 50 फीसदी राशि भी एडवांस में जमा करवानी होगी।
अभी तक यह बुकिंग सिफारिशों पर ही मिलती थी और इसके लिए संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को कहना पड़ता था। उनके द्वारा बुकिंग की जाती थी, जिसमें सभी लोग बुकिंग नहीं ले पाते थे। ऐसे में सरकार ने नई व्यवस्था कर दी है। इसमें कहा गया है कि विश्राम गृह में केवल वीआईपी रूम ऑनलाइन बुक नहीं होगा और उसे छोडक़र शेष सभी कमरों की ऑन लाइन बुकिंग कर दी जाएगी।
बता दें कि प्रदेश भर में छोटी-छोटी जगहों पर भी लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह उपलब्ध हैं, जहां पर लोगों को ठहरने की उचित व्यवस्था हो जाती है। इनमें लोगों को खाना भी उपलब्ध होता है।
What's Your Reaction?






