अब नेशनल पैरा चैंपियनशिप में दमखम दिखाएंगे सिरमौर के पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह
हाल में ओपन पारा चैंपियनशिप में देश को गोल्ड मेडल दिलाने वाले सिरमौर जिला के पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह अब नेशनल पैरा चैंपियनशिप में दमखम दिखाएंगे। चेन्नई में 18 फरवरी से शुरू हो रही नेशनल पैरा चैंपियनशिप के लिए धावक वीरेंद्र सिंह का आज रवाना

18 फरवरी से 20 फरवरी तक आयोजित होने जा रही है नेशनल चैंपियनशिप
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 17-02-2025
हाल में ओपन पारा चैंपियनशिप में देश को गोल्ड मेडल दिलाने वाले सिरमौर जिला के पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह अब नेशनल पैरा चैंपियनशिप में दमखम दिखाएंगे। चेन्नई में 18 फरवरी से शुरू हो रही नेशनल पैरा चैंपियनशिप के लिए धावक वीरेंद्र सिंह का आज रवाना हो गए हैं।
मीडिया से बात करते हुए पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह ने बताया कि 18 फरवरी से 20 फरवरी तक तमिलनाडु के चेन्नई में नेशनल पैरा चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है जिसमें हिमाचल प्रदेश से कुल 14 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में वह 5000 मीटर, 500 मीटर और 800 मीटर दौड़ में हिस्सा लेंगे।
वीरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने हाल ही में शारजाह में आयोजित ओपन पैरा चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है और अभी भी उन्हें उम्मीद है कि इस प्रतियोगिता में भी वह अच्छा प्रदर्शन करके लौटेंगे। धावक वीरेंद्र सिंह ने सहयोग देने के लिए आयुष विभाग का भी आभार जताया है आपको बता दे कि धावक वीरेंद्र सिंह आयुष विभाग में बतौर फार्मासिस्ट तैनात है।
What's Your Reaction?






