बद्दी पुलिस द्वारा अवैध माईनिंग पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी अन्य विभागों से एसपी की अपील 

बद्दी जिला के पुलिस थाना मानपुरा में सूचना प्राप्त हुई के किशनपुरा जेल के पास माइनिंग हो रही है, जिस पर पुलिस थाना मानपुरा की टीम ने

Feb 17, 2025 - 19:23
 0  15
बद्दी पुलिस द्वारा अवैध माईनिंग पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी अन्य विभागों से एसपी की अपील 

रजनीश ठाकुर-बद्दी     17-02-2025

बद्दी जिला के पुलिस थाना मानपुरा में सूचना प्राप्त हुई के किशनपुरा जेल के पास माइनिंग हो रही है, जिस पर पुलिस थाना मानपुरा की टीम ने मौका पर पहुँच कर एक बिना न० जे०सी०बी० और दो टिप्पर न० HP12Q-3588 व बिना न० टिप्पर को माइनिंग करते हुए पाया गया, जो मौका पर कोई भी दस्तावेज परमिट पेश पुलिस न कर सका। 

जिस पर जे०सी०बी० चालक सुनील कुमार तथा टिप्पर चालक सुनील खान व दिनेश कुमार द्वारा रात्रि के समय अवैध खनन करके खनिज सम्पदा की चोरी करना को जेर धारा 303(2), 3(5) BNS व धारा 21 माईनिंग एव मिनिरल अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही की जा रही है। मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी बद्दी विनोद धीमान ने कहा कि माइनिंग माफिया को की कमर हर रोज बद्दी पुलिस तोड़ रही है। 

माइनिंग करने वालों को बक्शा को किसी भी तरह से  बक्शा नहीं जाएगा एसपी बद्दी ने अन्य विभागों से अपील की है कि माइनिंग माफिया को रोकने मै सहयोग करे आपको अगर  बद्दी पुलिस का साथ लेना पड़े तो बद्दी पुलिस सहयोग करेगी। 

 


 

 

 

 


 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow