आईआईएम सिरमौर के पिनेकल में मार्केटिंग , एचआर, पर्यटन और वित्त में एआई- प्रेरित नेतृत्व पर मंथन 

भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) सिरमौर ने अपने प्रमुख नेतृत्व सम्मेलन पिनेकल 2025 के तीसरे संस्करण का सफल आयोजन किया। इस वर्ष की थीम एआई के युग में नेतृत्व के सबक थी, जिसमें यह दर्शाया गया कि किस प्रकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल नवाचार उद्योगों में नेतृत्व की परिभाषा को बदल रहे हैं। आईआईएम सिरमौर परिसर में आयोजित

Oct 14, 2025 - 19:56
 0  5
आईआईएम सिरमौर के पिनेकल में मार्केटिंग , एचआर, पर्यटन और वित्त में एआई- प्रेरित नेतृत्व पर मंथन 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  14-10-2025

भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) सिरमौर ने अपने प्रमुख नेतृत्व सम्मेलन पिनेकल 2025 के तीसरे संस्करण का सफल आयोजन किया। इस वर्ष की थीम एआई के युग में नेतृत्व के सबक थी, जिसमें यह दर्शाया गया कि किस प्रकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल नवाचार उद्योगों में नेतृत्व की परिभाषा को बदल रहे हैं। आईआईएम सिरमौर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम ने संस्थान की उत्कृष्टता के एक दशक का जश्न मनाया , जिसमें मार्केटिंग, मानव संसाधन , पर्यटन और वित्त क्षेत्र के शीर्ष अधिकारी और विचारक शामिल हुए। मार्केटिंग: एआई युग में उपभोक्ताओं की समझ मार्केटिंग पैनल में रश्मि रंजन महापात्र (ईआईडी पेरी इंडिया लिमिटेड), विक्रम कुमार (स्पंदना स्फूर्ति), डोलर अडेसरा (रेजरपे) और रोहित गुलाटी (जॉनसन एंड जॉनसन) शामिल थे। 
एआई-संचालित उपभोक्ता व्यक्तिगतकरण चर्चा का केंद्र बिंदु था। एचआर: मानव–एआई सहयोग के माध्यम से कार्य का पुनर्परिभाषित एचआर पैनल में सैयद मोजम दैमी (वोडाफोन), पंचाली डाभोलकर ( एएमडॉक्स ), तुलिका जैन (बीसीजी) और विवेक अग्रवाल (मास्टरकार्ड) शामिल थे। विशेषज्ञों ने चर्चा की कि कैसे एआई प्रतिभा प्रबंधन, पुन: कौशल विकास और उद्देश्य-प्रेरित संगठनों में भूमिका निभा रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एआई मानव कार्य को समाप्त नहीं बल्कि परिवर्तित करेगा। पर्यटन: सतत विकास और डिजिटल परिवर्तन पर्यटन पैनल में बृजेश मोदी (थॉमस कुक), श्रीराम गोपालस्वामी (सेबर), रोशन कक्कर (अलहिंद ग्रुप) और रवि जक्कुला (अमाडियस) शामिल थे। चर्चा में स्थिरता, डिजिटल ट्रैवल इनोवेशन और ऑटोमेशन के युग में मानवीय जुड़ाव के महत्व पर जोर दिया गया। वित्त: अस्थिर वैश्विक अर्थव्यवस्था में एआई और जोखिम रणनीतियाँ वित्त पैनल में नितिन माखिजा (एमएनसी बैंक), अंकित दोशी (ब्लैकरॉक), बृजेश मोदी (थॉमस कुक) और अंकुर जैन (मैक्वेरी ग्रुप) शामिल थे। 
विशेषज्ञों ने निवेश विश्लेषण , वित्तीय पूर्वानुमान और भू-राजनीतिक तथा आर्थिक अनिश्चितता के बीच जोखिम प्रबंधन में एआई की भूमिका पर चर्चा की। आईआईएम सिरमौर में भविष्य के लीडर्स को सशक्त बनाना इस आयोजन ने शिक्षा जगत और उद्योग के बीच सार्थक संवाद को प्रोत्साहित किया, जिससे छात्रों को तेजी से बदलती तकनीक-प्रधान दुनिया में जिम्मेदारी के साथ नेतृत्व करने की प्रेरणा मिली। आईआईएम सिरमौर अनुभवात्मक अधिगम, शोध-आधारित अंतर्दृष्टि और नवाचार की संस्कृति के माध्यम से उद्योग-तैयार लीडर्स को तैयार करने के अपने मिशन को आगे बढ़ा रहा है। इंडस्ट्रियल रिलेशंस और स्पॉन्सरशिप कमेटी ने सभी पैनलिस्टों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया, उन्होंने पिनेकल 2025 को शानदार रूप से सफल बनाया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow