माता पद्मावती कॉलेज द्वारा नशा एवं अवैध तस्करी विरोधी अंतरराष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान का आयोजन
माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंगनाहन द्वारा 1 जून से 26 जून 2025 तक नशा एवं अवैध तस्करी विरोधी अंतरराष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में एक जागरूकता अभियान चलाया

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 26-06-2025
माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंगनाहन द्वारा 1 जून से 26 जून 2025 तक नशा एवं अवैध तस्करी विरोधी अंतरराष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में एक जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें छात्रों की भागीदारी के साथ कई रचनात्मक, शैक्षणिक एवं स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
इस अभियान का उद्देश्य छात्रों एवं समुदाय में नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता फैलाना तथा एक स्वस्थ, नशामुक्त समाज की स्थापना हेतु प्रेरित करना था। अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिनमें प्रमुख रूप से योग सत्र, ध्यान अभ्यास, इंडोर खेल प्रतियोगिताएं जैसे कैरम एवं शतरंज, तथा विद्यार्थियों के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाली गतिविधियाँ शामिल थीं।
इसके साथ ही एक सेमिनार का आयोजन भी किया गया, जिसका विषय था “एक साथ मिलकर नशामुक्त भविष्य की ओर” (Together for a Drug-Free Future)। इस सेमिनार में छात्रों को नशे के सामाजिक, व्यक्तिगत और स्वास्थ्य संबंधी दुष्परिणामों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
अभियान के अंतिम चरण में GNM द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की छात्राओं ने वाई.एस. परमार मेडिकल कॉलेज, नाहन में एक प्रभावशाली नाटक (skit) प्रस्तुत किया, जिसमें नशे के खिलाफ संदेश को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया। दर्शकों ने इस प्रस्तुति को अत्यंत प्रेरणादायक और शिक्षाप्रद बताया।कॉलेज परिसर में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
जिसमें छात्रों ने रंगों,शब्दों और चित्रों के माध्यम से नशे के विरुद्ध अपने विचार व्यक्त किए। अभियान का समापन एक सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुआ, जिसमें सभी विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने नशा न करने और दूसरों को इसके लिए जागरूक करने की प्रतिज्ञा ली। यह संपूर्ण कार्यक्रम कॉलेज की प्राचार्या रिजी गीवर्गीस के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि "एक जागरूक युवा ही राष्ट्र को नशे से मुक्त कर सकता है। हमें मिलकर इस सामाजिक बुराई के विरुद्ध आवाज़ उठानी होगी औरहर स्तर पर बदलाव लाना होगा।
What's Your Reaction?






