एसडीएम पांवटा गुंजीत सिंह चीमा को उत्कृष्ट प्रशासनिक कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र से मिला सम्मान
एसडीएम पांवटा साहिब गुन्जीत सिंह चीमा को उनके उत्कृष्ट प्रशासनिक कार्यों के लिए जिला पुलिस मुख्यालय सिरमौर की ओर से शुक्रवार 11 बजे प्रशस्ति पत्र भेजा गया है। जानकारी अनुसार एसपी सिरमौर निश्चिन्ति सिंह नेगी ने एसडीएम चीमा की कार्यशैली, कर्मठता और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए यह सम्मान दिया

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 27--06-2025
एसडीएम पांवटा साहिब गुन्जीत सिंह चीमा को उनके उत्कृष्ट प्रशासनिक कार्यों के लिए जिला पुलिस मुख्यालय सिरमौर की ओर से शुक्रवार 11 बजे प्रशस्ति पत्र भेजा गया है। जानकारी अनुसार एसपी सिरमौर निश्चिन्ति सिंह नेगी ने एसडीएम चीमा की कार्यशैली, कर्मठता और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए यह सम्मान दिया है।
इससे पांवटा साहिब के प्रशासनिक अमले का मनोबल भी बढ़ा है और एसडीएम की प्रतिष्ठा में चार चांद लग गए हैं। माजरा प्रकरण के दौरान जब साम्प्रदायिकता फैलाने की कोशिशें हो रही थीं।
तब भी एसडीएम पांवटा ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बेहतर तालमेल बिठाकर स्थिति को नियंत्रण में रखा और किसी बड़ी घटना को होने से रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनकी ईमानदारी, समर्पण और जनहित के प्रति निष्ठा के चलते ही उन्हें यह प्रशस्ति पत्र मिला है, जो पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
What's Your Reaction?






