आयुष मंत्री ने संघोल में भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुए घरों के नुकसान का लिया जायजा

आयुष मंत्री ने संघोल में भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुए घरों के नुकसान का जायजा लिया। इसके उपरांत आयुष मंत्री ने ग्राम पंचायत संघोल के गाँव  खालटा में क्षतिग्रस्त दो घरो और चम्बी पुल के क्षतिग्रस्त रास्ते के नुकसान का जायजा लिया

Sep 19, 2025 - 16:22
 0  2
आयुष मंत्री ने संघोल में भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुए घरों के नुकसान का लिया जायजा

यंगवार्ता न्यूज़ - हिमाचल     19-09-2025

आयुष मंत्री ने संघोल में भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुए घरों के नुकसान का जायजा लिया। इसके उपरांत आयुष मंत्री ने ग्राम पंचायत संघोल के गाँव  खालटा में क्षतिग्रस्त दो घरो और चम्बी पुल के क्षतिग्रस्त रास्ते के नुकसान का जायजा लिया। 

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को रास्ते की मरम्मत और क्षतिग्रस्त हुए घरों के आकलन से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंनें खालटा में पूर्णता क्षतिग्रस्त हुए एक मकान के मालिक को अपनी तरफ से 10 हजार की सहायता राशि भी दी। 

इस दौरान जसवंत डढवाल, सिविल अस्पताल के डॉ मनीष राणा, डॉ वरुण सूद, विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow