यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 21-11-2024
उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज अपने तीन दिवसीय सिरमौर प्रवास कार्यक्रम के दौरान शिलाई में जनसमस्याएं सुनी। इस दौरान क्षेत्रवासी मंत्री से मिले तथा अपने क्षेत्र से जुड़ी सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सिंचाई व पेयजल से सम्बंधित मूलभूत समस्याओं के साथ-साथ अपनी व्यक्तिगत समस्याओं से भी उनको अवगत करवाया। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडलों ने उद्योग मंत्री के समक्ष उनके क्षेत्र से संबंधित माँगें भी रखी।
उद्योग मंत्री ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में अधिकांश समस्याओं का निपटारा मौके पर किया जबकि कुछ समस्याओं को उन्होंने संबंधित विभागों को सौंपा तथा विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द उनका निराकरण सुनिश्चित करें। उद्योग मंत्री ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707 के निर्माण कार्य के दौरान प्राकृतिक जल स्रोतों, सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं के नुकसान को शीघ्र अति शीघ्र ठीक करने के निर्देश भी दिए।उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने व किसी भी प्रकार की लापरवाही व अनियमितता के विरुद्ध नियमानुसार कारवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सड़क चौडीकरण के लिए बची कटिंग भी नियमानुसार की जाए तथा अन्डर कटिंग को शीध्र दुरूस्त किया जाए।उन्होंने संबंधित अधिकारीयों को शेष बचे कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए ताकि भविष्य में क्षेत्र के लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उद्योग मंत्री ने क्षेत्र वासियों से कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र का सामूहिक विकास उनकी नैतिक जिम्मेदारी है जिसके मद्देनज़र आज इस विधानसभा क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सिंचाई एवं पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं में बहुत सी विकासात्मक योजनाएं क्रियान्वित है।
जिनके पूर्ण होते ही क्षेत्रवासी इनका लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा रखी गई माँगो को भी शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा सहित पंचायती राज संस्थानो के चुने हुए प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।