यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार 14-01-2026
हिमाचल पथ परिवहन निगम की कांडा-बनाह से सोलन जा रही बस ने यात्रियों को बीच रास्ते में ही उतार दिया , जिससे गुस्साए यात्रियों ने हिमाचल पथ परिवहन निगम और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जानकारी के मुताबिक हिमाचल पथ परिवहन निगम शिमला डिपो की बस कुपवी तहसील के कांडा-बनाह से सोलन जा रही थी कि अचानक हरिपुरधार में बस के चालक ने यात्रियों को उतार दिया। यात्रियों का कहना है कि एचआरटीसी के चालक परिचालकों की मनमानी के चलते निगम की बसें घाटे में जा रही है। हरिपुरधार में उतारे करीब 30 से 35 यात्रियों ने बताया कि वह कांडा-बनाह से सोलन जा रहे थे।
जब बस हरिपुरधार पहुंची तो चालक ने उन्हें यह कहकर उतार दिए की बस की ब्रेकडाउन है , लेकिन मजेदार बात तो यह है कि चालक का कहना था कि बस ब्रेकडाउन है बावजूद इसके भी एचआरटीसी की खाली बस सोलन की और रवाना हो गई , जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने न केवल हिमाचल पथ परिवहन निगम के खिलाफ , बल्कि सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि हरिपुरधार में जो 9 जनवरी को बड़ा बस हादसा हुआ है। उसका मुख्य कारण भी यही है कि क्षेत्र में निगम की कम बसे हैं और जो बसें चल रही है उनमें भी निगम के कर्मचारियों द्वारा मनमानी की जाती है।
यात्रियों ने बताया कि हरिपुरधार हादसे के बाद जब उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री , पीसीसी अध्यक्ष विनय कुमार और अन्य नेता हरिपुरधार आए थे तो उस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को सड़क के गड्ढे भरने का आश्वासन तो दिया था , लेकिन उन्होंने निगम के चालकों और परिचालकों की मनमानी पर कुछ नहीं कहा। यात्रियों ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जबसे कांग्रेस की सरकार बनी है तब से लाल फीता शाही बेलगाम हो गई है। यात्रियों का कहना है कि करीब 30 से 35 सवारियां सोलन जाने वाली थी जिनके निगम के परिचालक द्वारा टिकट भी काटे गए थे , बावजूद इसके भी उन्हें बीच रास्ते में ही उतार दिया।
ग्रामीणों ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार द्वारा ग्रामीणों की सुध नहीं ली जा रही है जिसके चलते हिमाचल प्रदेश में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। यात्रियों ने कहा कि सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण भी ओवरलोडिंग है , क्योंकि क्षेत्र में निगम की कम बसें चलती है और प्राइवेट बसों द्वारा अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में क्षमता से अधिक सवारियां भरी जाती है जिसके चलते अक्सर सड़क हादसे होते हैं और लोग वे मौत मारे जाते हैं। उधर निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सोलन एसआर राजपूत के अनुसार उनके डिपो की कुछ बसें खराब चल रही है। इसलिए चलते यात्रियों को दूसरी बस से भेजने को इस तरह की एडजस्टमेंट की जा रही है।