अज्ञात रोग की चपेट में धान की फसल , किसानों ने सरकार से माँगा फसल का मुआवज , एसडीएम को सोंपा मांग पत्र
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के कुछ क्षेत्रों में धान की फसल में अज्ञात रोग लगने से उत्पन्न समस्या के उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने एसडीएम पांवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री को अपना मांग पत्र सौंपा है। किसानों ने ज्ञापन में कहा है कि पांवटा साहिब क्षेत्र के बाता नदी के आसपास और साथ लगते क्षेत्रों में धान की खड़ी फसल अज्ञात बीमारी लगने से खत्म हो गई है जो थोड़ी बहुत बची है वह भी बदरंग हो गई है

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 29-09-2025
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के कुछ क्षेत्रों में धान की फसल में अज्ञात रोग लगने से उत्पन्न समस्या के उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने एसडीएम पांवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री को अपना मांग पत्र सौंपा है। किसानों ने ज्ञापन में कहा है कि पांवटा साहिब क्षेत्र के बाता नदी के आसपास और साथ लगते क्षेत्रों में धान की खड़ी फसल अज्ञात बीमारी लगने से खत्म हो गई है जो थोड़ी बहुत बची है वह भी बदरंग हो गई है। उन्होंने कहा कि फसल खराब होने के कारण हजारों किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच गई है।
What's Your Reaction?






