कंपनी से 23 लाख का सामान चोरी मामले में चार आरोपी गिरफ्तार , पुलिस ने जब्त की गाड़ी 

पुलिस थाना बद्दी के तहत थाना क्षेत्र में रेलवे का सामान बनाने वाली एक कंपनी में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार ओम नमः शिवाय इंटरप्राइजेज के क्वालिटी मैनेजर मनोज कुमार पुत्र मिल्खी राम निवासी गांव व डाकघर अमरोह, तहसील भोरंज व जिला हमीरपुर के पुलिस थाना बद्दी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 23 जनवरी को कंपनी में 3-4 लोग रेलवे के बनाए गए 29 सैट, जिनकी कीमत लगभग 23 लाख है, चोरी करके ले गए थे

Feb 1, 2025 - 19:32
 0  14
कंपनी से 23 लाख का सामान चोरी मामले में चार आरोपी गिरफ्तार , पुलिस ने जब्त की गाड़ी 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - बीबीएन  01-02-2025

पुलिस थाना बद्दी के तहत थाना क्षेत्र में रेलवे का सामान बनाने वाली एक कंपनी में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार ओम नमः शिवाय इंटरप्राइजेज के क्वालिटी मैनेजर मनोज कुमार पुत्र मिल्खी राम निवासी गांव व डाकघर अमरोह, तहसील भोरंज व जिला हमीरपुर के पुलिस थाना बद्दी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 23 जनवरी को कंपनी में 3-4 लोग रेलवे के बनाए गए 29 सैट, जिनकी कीमत लगभग 23 लाख है, चोरी करके ले गए थे। 
इस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। मामले में जांच के बाद बद्दी पुलिस ने मंगल पुत्र राकेश कुमार निवासी झुग्गी झोंपड़ी बद्दी , आकाश पुत्र राम सिंह निवासी हाऊस नंबर-500, रतपुर कालोनी पिंजौर , तहसील कालका व जिला पंचकूला हरियाणा, अमन पुत्र विजय निवासी बंगला बस्ती ओल्ड बस्सी रोड, वार्ड नंबर-11, मोरिंडा जिला रोपड़, पंजाब हाल निवासी झुग्गी झोंपड़ी मानकपुर बद्दी और मिथु पुत्र गोला राम निवासी गांव कोटला, डाकघर चंडी मन्दिर तहसील व जिला पंचकूला, हरियाणा हाल निवासी झुग्गी झोंपड़ी मानकपुर बद्दी को गिरफ्तार किया है। 
साथ पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी को भी जब्त कर लिया और लगभग 16 लाख का चोरी किया गया सामान भी बरामद किया गया है। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow