कारगिल युद्ध का हिस्सा रहे भूतपूर्व सैनिक स्कूलों में साझा करेंगे अपने अनुभव : अनुपम कश्यप

कारगिल विजय दिवस की 26 वीं जयंती पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन आज बचत भवन में किया गया जिसमें उपायुक्त अनुपम कश्यप ने सहित अन्य अधिकारियों ने कारगिल युद्ध के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करके याद किया

Jul 26, 2025 - 13:45
 0  5
कारगिल युद्ध का हिस्सा रहे भूतपूर्व सैनिक स्कूलों में साझा करेंगे अपने अनुभव : अनुपम कश्यप

कारगिल विजय दिवस की 26 वीं जयंती पर बचत भवन में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन

यंगवार्ता न्यूज़ -  शिमला    26-07-2025

कारगिल विजय दिवस की 26 वीं जयंती पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन आज बचत भवन में किया गया जिसमें उपायुक्त अनुपम कश्यप ने सहित अन्य अधिकारियों ने कारगिल युद्ध के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करके याद किया।उपायुक्त ने कहा कि स्कूल एडॉप्शन प्रोग्राम के तहत जिला के अधिकारियों ने जिन स्कूलों को गोद लिया है। 

उनमें कारगिल युद्ध के हिस्सा रहे भूतपूर्व सैनिक अपने युद्ध के अनुभवों को साझा करेंगे ताकि छोटी उम्र में भी स्कूली छात्रों में देशभक्ति की भावना जागृत हो सके। इसके साथ एनकॉर्ड की बैठक में भी पूर्व सैनिकों को शामिल किया जाएगा ताकि युवाओं को नशे से दूर रखते हुए उनकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों में लगभग 20 फीसदी जवान हिमाचल प्रदेश से सम्बंधित हैं। 

कठिन परिस्थितियों में हमारे प्रदेश के जवान कभी भी पीछे हटे ही नहीं है और इसी वजह से हिमाचल प्रदेश को वीरभूमि भी कहा जाता है। कारगिल युद्ध के समय हमारे सैनिकों ने बेहद कठिन चुनौतियों का सामना किया। उन्होंने कहा कि सैनिक युद्ध के समय सिर्फ देश के बारे में सोचता है और एक सैनिक का मनोबल हम सब के लिए प्रेरणादायक रहता है। यह मनोबल तभी बनता है जब सैनिक खुद को हर चुनौती में निखारता है। 

उन्होंने कहा कि सेना की ट्रेनिंग जवानों को मजबूत बनाती है। इसी तरह हर व्यक्ति को खुद को स्वयं मजबूत बनाना होगा ताकि हर चुनौती में हम सफल हो सके। देश के प्रति लोगों के भाव हमेशा सहयोग रहा है। कारगिल युद्ध के समय जहां-जहां से सेना का काफिला गुजरता था तो लोग उनके स्वागत और हौसला बढ़ाने के लिए सड़कों पर खड़े रहते थे। उस समय लोगों ने सेना के साथ स्वयं को खड़ा किया है। 

सेना की हर भर्ती में हिमाचली युवाओं की संख्या हमेशा अग्रणी रही है। उपायुक्त ने कारगिल युद्ध में वीर शहीदों की पुनीत स्मृति एवं शौर्य को नमन करने व देश के गौरवमयी इतिहास की रक्षा के लिए समर्पित रहने की शपथ भी दिलाई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा कि राष्ट्र प्रथम की भावना सैनिकों की वजह से ही है। हमें अपनी ड्यूटी को हमेशा राष्ट्र प्रथम के हिसाब से निभानी चाहिए। सैनिकों के बलिदान और संघर्ष से राष्ट्र मजबूत हुआ है। आज देश हर क्षेत्र में इसी वजह से विकास कर रहा है क्योंकि सैनिकों ने देश को दुश्मनों से सुरक्षित रखा हुआ है। 

जब-जब दुश्मन ने भारत की सीमा को लांघने की कोशिश की है तब-तब दुश्मन को सीमा पर सेना द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा ने कहा कि सैनिकों के बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए। हमें जीवन का अहम हिस्सा बनाना चाहिए। आज भारत सुरक्षित है तो सिर्फ और सिर्फ सैनिकों की वजह से है। 

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा ने कहा कि जिस परिवार का सदस्य सैनिक के तौर पर देश की सेवा कर रहा है, उनका परिवार किस तरह गर्व महसूस करता है वो हमेशा प्रेरणादायक रहता है लेकिन जब कोई सैनिक वीरगति प्राप्त करता है तो फिर परिवार के दुख को महसूस करना आसान नहीं है। हमें सैनिक परिवारों का हमेशा सम्मान करना चाहिए।

इस दौरान स्काई हाई ड्रीम संस्था की अध्यक्ष शालिनी शर्मा ने कारगिल विजय दिवस पर अपने विचार साझा किये और सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी शिमला अजय बन्याल ने शहीद बेटे पर आधारित कविता सुनाई। इसके अतिरिक्त, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग जिला शिमला के कलाकारों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर कारगिल वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। 

इस अवसर पर उपमण्डल दण्डाधिकारी शिमला ग्रामीण मंजीत शर्मा, तहसीलदार शिमला शहरी अपूर्व सहित पूर्व सैनिक तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow